सुनहरा मौका! सबसे सस्ते में मिल रहा iPhone, ऑफर देखते ही टूट पड़े लोग

0
8
iPhone 15 pro
iPhone 15 pro

iPhone: ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Year End Sale अभी भी चल रही है. इसमें सारे प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम छुट दी जा रही है. जिसमें स्मार्टफोन पर भी बड़ी छुट दी जा रही है.इसमें आप सस्ते में आईफोन खरीद सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे सस्ता आईफोन आप कहाँ से खरीद सकते हैं? तो बता दें वो Amazon या Flipkart नहीं बल्कि Imagine Store है। जी हाँ, इस प्लेटफार्म पर भी अभी Year End Sale चल रहा है और इस दौरान यहाँ iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 और कई अन्य iPhones पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक आईफोन लवर हैं तो आपके लिए ये एक नया iPhone खरीदने का बेहतरीन मौका है।

इस सेल में आईफोन के लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 सीरीज को भी काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप नया आईफोन लेना चाहते हैं तो आपको यह मौका मिस नहीं करना क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलने वाला है. आपको बता दें Apple के Authorized रिटेलर, इमेजिन स्टोर ने अपनी वेबसाइट पर iPhones और ब्रांड के अन्य प्रोडक्ट्स पर इस सेल के बारे में घोषणा की है। आइये जानते हैं इस सेल के बारे में…

Also Read: लूट लो! iPhone-13 पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, मात्र 17,999 रुपये में खरीदने का मौका

iPhone 15 Pro Max पर डिस्काउंट

iPhone 15 Pro Max की कीमत की बात करें तो इसकी एमआरपी 1,59,900 रुपये है. वहीँ इस सेल में इस फोन की कीमत 1,57,900 रुपये है. यानी की इस पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से iPhone 15 Pro Max को खरीदने पर एक्स्ट्रा 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस छुट के बाद इसकी कीमत 1,53,900 रुपये  हो जाती है. ऐसे में अगर आप काफी समय से प्रो मॉडल लेने के बारे में प्लान कर रहे थे तो आपके लिए ये सबसे अच्छा समय हो सकता है.

Also Read: लुट लो! ₹7000 में मिल रहा 40 हज़ार वाला Redmi का 5G फोन, 19 मिनट में बैटरी होगा फुल चार्ज

iPhone 15 पर डिस्काउंट

प्रो मॉडल्स के अलावा iPhone 15 पर भी सेल में काफी तगड़ी छुट दी जा रही है. इस सेल में फोन को आप मात्र 77,900 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसके असल कीमत की बात करें तो वो 79,900 रुपये है. इसके अलावा फोन के लिए भुगतान एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से करने पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. इस डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 72,900 रुपये हो जाएगी. ठीक इसी तरह iPhone 15 Plus को आप 82,900 रुपये में खरीद सकते हैं.