बम्पर डिस्काउंट! सिर्फ ₹32,400 में मिल रहा 90 हज़ार वाला iPhone, लुट लें ऑफर का लाभ

0
12
iPhone
iPhone

iPhone-14: Flipkart Big Year End Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल में मोबाइल फोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस सेल में iPhone पर भी भारी छुट दी जा रही है. ऐसे में अगर आप भी iPhone लेना चाहते हैं तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है. iPhone के फैन्स दुनियाभर में है, लेकिन इसकी कीमत इतनी अधिक होती है की हर कोई इसे खरीद नहीं सकते हैं. लेकिन अब हर कोई इस फोन को खरीद सकता है क्योंकि iPhone 14 और iPhone 14 प्लस भी सेल में 35 हज़ार से भी कम कीमत में मिल रहा है. आइये जानते हैं की आप कैसे iPhone 14 Plus को कम कीमत में खरीद सकते हैं.

सेल में 11 हज़ार सस्ता मिल रहा iPhone 14

इस एपल आईफोन मॉडल का 128 जीबी वेरिएंट वाले इस फोन की एमआरपी ₹68,990 है. लेकिन फ्लिप्कार्ट पर चल रहें इस सेल में फोन में 10,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी यहाँ आप अपने करीब 11 हज़ार रुपयों की बचत कर सकते हैं. इस छुट के बाद फोन की कीमत मात्र 58,999 हो जाती है. इसके साथ ही फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसका फायदा उठाकर आप इसकी कीमत को और भी कम किया जा सकता है. आपको बता दें फ्लिप्कार्ट iPhone 14 पर 34,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है।

Also Read: लूट लो! iPhone-13 पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, मात्र 17,999 रुपये में खरीदने का मौका

सेल में 14 हज़ार सस्ता मिल रहा iPhone 14 Plus

सबसे पहले बता दें कि इस आईफोन को पिछले साल 2022 में 89,999 रुपये के कीमत में लॉन्च किया था. आईफोन 14 प्लस 128GB वेरिएंट की एमआरपी 79,990 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर अभी चल रही बिग ईयर एंड सेल में फ़ोन पर तगड़ी छुट दी जा रही है. अभी इतने कम कीमत में iPhone 14 Plus मिल सकता है. इसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा. एप्पल के इस फोन पर फ्लैट 13,901 रुपये की छूट मिल रही है. यानी यूजर्स यहाँ अपने करीब 14 हज़ार रूपये की बचत कर सकते हैं. इस भारी छुट के बाद फोन की कीमत मात्र 65,999 रुपये रह जाती है. इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर यूजर्स इसकी कीमत को और भी कम कर सकते हैं. याद दिला दें फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर भी पूरे 34,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। खरीदार फ्लिपकार्ट सेल में Apple iPhone 14 Plus सिर्फ 32,400 रुपये में पा सकते हैं।

Also Read: सिर्फ़ ₹8,999 में 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Realme का फोन, iPhone को देता है टक्कर

iPhone 14 and iPhone 14 Plus स्पेसिफिकेशन

दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं, केवल इनके डिस्प्ले साइज़ में अंतर है. iPhone 14 में 6.1 इंच जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है. जो की 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन ऐप्पल के ए15 बायोनिक प्रोसेसर से लैस हैं . फोन iOS 17 पर काम करते हैं।

ऐपल आईफोन 14 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन Apple A15 Bionic चिपसेट के साथ मिलता है।फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन मेन कैमरा 12MP का है। इसके अलावा 12MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। कैमरे क्वालिटी के बारे में तो हर कोई वाकिफ है। फोन का पिक्चर रेजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। फोन सिरैमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आपको मिलेगा ।दोनों में ही 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है। दोनों ही मॉडल में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।