ग़ज़ब डील! 19000 में मिल रहा 80 हज़ार वाला iPhone, इस साईट पर मिल रही बंपर छूट

0
12
iPhone-13
iPhone-13

iPhone-13: Apple iPhone के दीवानें तो पूरी दुनिया में है. हर किसी की चाहत होती है की उनके पास भी एक iPhone हो. आईफोन अपने सिक्योरिटी के साथ अपने बेहतरीन कैमरे क्वालिटी के लिए काफी पॉपुलर है. वहीँ आज के लोगों में तो आईफोन का गजब क्रेज देखने को मिलता है. लेकिन इसकी कीमत इतनी अधिक होती है की हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है. लेकिन अगर आप भी आइफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आपके लिए खुशखबरी, क्योंकि अभी आइफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद आप इसे बेहद कम दाम में अपना बना सकते हैं.

फ्लिपकार्ट पर चल रहा सेल

फ्लिपकार्ट पर अभी विंटर सेल चल रही है. इस सेल में Apple iPhone 13 को सबसे सस्ते में बेचा जा रहा है. ये Apple Official Store में मिलने वाला सबसे कम कीमत में मिलने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे साल 2021 में 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत में लांच किया था.

Also Read: Redmi के इस धाँसू फ़ोन के पहली सेल में ही बिके 3 लाख यूनिट, कीमत ₹7999 से शुरू

19,400 रुपए में ऐसे ख़रीदे iPhone-13

फ्लिपकार्ट से Apple iPhone 13 को ऑर्डर करने पर 19,400 रुपए की सीधी छुट मिल रही है. कंपनी ने iPhone 13 को 58,900 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया है. इतना ही नहीं अगर फोन को लेने के लिए पेमेंट आप HDFC Bank के Credit Card से करते हैं तो आप अलग से 2 हज़ार रूपये का भी डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं. जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 56,900 रुपए हो जाएगी. इसके अलावा पुराने फ़ोन के एक्सचेंज ऑफर के साथ इस फोन पर 37,500 रुपए की अलग से छूट का फायदा ले सकते हैं. बता दें एक्सचेंज वैल्यू फ़ोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है. सभी बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 19,400 रुपए में अपना बना सकते हैं।

Also Read: लुट लो! ₹7000 में मिल रहा 40 हज़ार वाला Redmi का 5G फोन, 19 मिनट में बैटरी होगा फुल चार्ज

Apple iPhone 13 स्पेसिफिकेशन्स

Apple iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो कम्पनी ने इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिन XDR डिस्प्ले दिया है. इस फोन के रियर में 12MP के दो हाई क्वालिटी कैमरे दिया गया हैं. Iphone के कैमरे के बारे में हर कोई जानता है। इस कैमरे में लो-लाइट फोटोज क्लिक करने के लिए नाइट मोड भी दिया गया है. इसके अलावा यह iPhone 13 A15 Bionic सुपर फास्ट प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल जाता है। Flipkart Big Billion Days में iPhone 13 बेस्ट सेल फोन की लिस्ट में शामिल था।