बंपर डिस्काउंट! iPhone-13 पर मिल रही 45 हज़ार की छूट, जल्दी ख़रीद लें, फिर नहीं मिलेगा मौक़ा 

0
14
iPhone-13
iPhone-13

Apple iPhone-13: Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल अब बस खत्म ही होने वाला है। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर तगड़े डील्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं। जिसका फायदा करोड़ों ग्राहकों ने उठाया। इस सेल में iphone पर भी भारी भरकम छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप एक नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. आइये जानते हैं Iphone पर चल रहे ऑफर के बारे में-

मिल रहा तगड़ा ऑफ़र

अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 13 को 59,900 रुपये की जगह 50,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को इस सेल में 9,401 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

इसके साथ ही ग्राहकों को 9,401 रुपये के डिस्काउंट के अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी मिलेगा। इस छूट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 48,499 रुपये रह जाएगी।

Also Read: ग़ज़ब डील! ₹8,000 से भी कम दाम में मिल रहा iPhone को टक्कर देने वाला Realme का यह तगड़ा फ़ोन

मिल सकती है 45,000 तक की छूट

इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफ़र का फायदा भी उठा सकते हैं। यूजर्स ग्राहक पुराने फोन को एक्सचेंज कर 45,000 रुपये तक की भी छूट का लाभ पा सकते हैं. लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि फोन अच्छी कंडीशन में हो। इतना ही नहीं कस्टमर EMI के जरिए भी इस फोन को अपना बना सकते हैं।

Also Read: 10 हजार से कम में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, डिजाइन में iPhone को भी छोड़ दे पीछे

Apple iPhone 13 स्पेसिफिकेशन्स

Apple iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो कम्पनी ने इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिन XDR डिस्प्ले दिया है. इस फोन के रियर में 12MP के दो हाई क्वालिटी कैमरे दिया गया हैं. Iphone के कैमरे के बारे में हर कोई जानता है। इस कैमरे में लो-लाइट फोटोज क्लिक करने के लिए नाइट मोड भी दिया गया है. इसके अलावा यह iPhone 13 A15 Bionic सुपर फास्ट प्रोसेसर के साथ आता है.