Indigo: इंडिगो की फ्लाइट 6E 7308 को में बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके तुरंत बाद फ्लाइट को नागपुर की ओर डाइवर्ट कर दिया गया सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई। फ्लाइट जबलपुर से हैदराबाद जा रही थी।
इंडिगो ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा “जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 7308 को बम की धमकी के कारण नागपुर की ओर मोड़ दिया गया। उतरने पर, सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।”
इससे पहले भी मिली बम की धमकी
कुछ दिन पहले एयर इंडिया के एक विमान में भी बम की धमकी वाले संदेश मिला जिसके बाद फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था। विमान की गहन सुरक्षा के बाद एयरपोर्ट से आपात स्थिति को हटाया गया।
Also Read: India-UAE flights: यात्रियों की बल्ले-बल्ले! अब बेहद सस्ते में मिलेगी फ्लाइट टिकट