Howrah-CSMT Train Accident: बड़ा हादसा! हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत कई घायल

0
3
Howrah-CSMT Train Accident
Howrah-CSMT Train Accident

Howrah-CSMT Train Accident: पिछले कुछ दिनों में ट्रेन हादसों की कई खबरें सामने आये है। आज सुबह-सुबह फिर से एक बड़े रेल हादसे की ख़बर सामने आयी। झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) ट्रेन की कई बोगियाँ पटरी से नीचे उतर गई। यह हादसा इतना भयंकर था की मौक़े पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। यह आकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। प्रशासन द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसा सुबह तक़रीबन 3:43 बजे के क़रीब राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। वहीं चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल के साथ ही जमशेदपुर के टीएमएच, मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बों रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसके 18 डिब्बे पटरी से नीचे उतरे हैं। हादसे में 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। राहत बचाव का कार्य शुरू है।

टॉयलेट काटकर निकाली लाशें

हादसे के बाद ट्रेन में अफ़रा-तफ़री मच गई। राहत बचाव टीम ने ट्रेन के टॉयलेट को काटकर अंदर से दो लाशें निकाली है। कोलकाता मुख्यालय से महाप्रबंधक, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी जमशेदपुर के लिए निकल चुके हैं। 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। यह आकड़ा अभी और भी बढ़ सकती है।

Also Read: Bihar: समस्तीपुर में दो हिस्सों में बंटी दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मची अफ़रा-तफ़री

माल गाड़ी से हुई टक्कर

हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ बग़ल की पटरी पर एक माल गाड़ी खड़ी थी, जिससे की हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की कुछ बोगियां पटरी से उतरने के बाद वह मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में घायल लोगों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं।

मची अफरा-तफरी

इस रेल हादसे की कई तस्वीरे और वीडियो सामने आ रही है। बता दें ट्रेन के डिब्बे सुबह 3:43 बजे पटरी से उतरीं। हादसा कैसे हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर एंबुलेंस और रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं। चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल के साथ ही जमशेदपुर के टीएमएच, मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल को भी अलर्ट किया गया है।

Also Read: Breaking Dibrugarh Train Accident: फिर हुआ रेल हादसा ,मचा हाहाकार ,दो की मौत

हेल्पलाइन नंबर जारी

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर: 55993
पी एंड टी: 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790