Crime: ससुर से साथ हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने ही शौहर की मां बनी महिला

0
60
Crime
Crime

Crime: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हलाला की प्रथा पर अपना दर्द बयां कर रही है। वीडियो में महिला ने अपनी जिंदगी की कुछ ऐसी बातें साझा की हैं, जो सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

ससुर के साथ हलाला

वीडियो में महिला कहती है कि उसकी शादी 2009 में हुई थी। लेकिन दो साल तक बच्चा न होने पर उसके शौहर ने उसे तलाक दे दिया। तलाक के बाद, उसके ससुर के साथ हलाला कराया गया। ससुर से निकाह के बाद वह उनके बच्चे की मां भी बनी। इसके बाद ससुर ने भी उसे तलाक दे दिया।

भाई से हलाला का दबाव

महिला बताती है कि उसके शौहर ने दोबारा उससे निकाह किया, लेकिन फिर तलाक दे दिया। इस बार उसने अपने भाई से हलाला करने का दबाव डाला। महिला कहती है, “कभी मैं मां बन जाती हूं, कभी भाभी और कभी बीवी। यही सब करने के लिए मैं बनी हूं क्या?”

पैर की जूती बना दिया

महिला आगे कहती है, “मेरे शौहर ने मुझे ऐसे ट्रीट किया जैसे मैं कोई जूती हूं। एक बार पहनते हैं, फिर उतार देते हैं। मेरे घरवालों ने जब विरोध किया, तो उन्होंने हलाला खत्म करने की बात कही। हलाला जैसी प्रथा खत्म होनी चाहिए।”

तलाक के बाद पहले पति की बनी माँ,

फिर तलाक के बाद पति की बनी भाभी,

फिर तलाक के बाद पति की बनी देवरानी

फिर बनी फूफी, फिर बनी चची, फिर बनी सास!

इस तरीके से पूरे परिवार ने मिलकर इस शहजादी के मजे लिए! pic.twitter.com/8WFhDc5JU7

— Aaruhi✨ (@CuteAaruhi2) January 5, 2025

हलाला प्रथा पर उठे सवाल

इस वायरल वीडियो ने हलाला जैसी प्रथा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला का दर्द और उसके साथ हुआ बर्ताव समाज को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि ऐसी प्रथाओं का अस्तित्व आज भी क्यों है।

यह वीडियो उन महिलाओं की कहानी है, जो ऐसी प्रथाओं के चलते अपनी पहचान और सम्मान खो देती हैं। महिला ने अपने अनुभव से हलाला जैसी प्रथा को खत्म करने की मांग की है।