Gold Rate Today: दुनिया भर में सोना एक ऐसी धातु है जिसके गहने पहनना सभी लोगों को पसंद आता है। आये भी क्यों ना क्योंकि सोना जितनी आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है उतना ही यह जरुरत के समय काम भी आता है। जितना सोना आपके पास होगा उतना ही आपका भविष्य FInacially मजबूत होगा। वही बता दे की सोना भी हर कोई अपने आये के हिसाब से ही खरीदता है.
क्योंकि सोने आमतौर पर महंगे आते है। वही लोग हमेशा ऐसी जगह के तलाश में रहते है. जहां सोना उन्हें सस्ते में मिले। आज सोने के कीमतों में भारी गिरावट दर्ज कि गयी. लोगों ने सुबह से ही दुकानों ने बाहर भीड़ लगा रखी है, चुकी कुछ समय में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में जैसे ही सोना सस्ता होता है लोग खरीद कर रख लेते हैं. चलिए जानते हैं आज गोल्ड रेट्स क्या है।
भारत में आज 22K के लिए Gold Rate
आज भारत में 22K गोल्ड का दाम 1 ग्राम के लिए ₹5,470 हैं. 8 ग्राम के लिए सोने के दाम ₹43,760 है, वहीँ बीते दिन इसका दाम ₹43,800 थी, 10 ग्राम सोना ₹54,700 बेचा जा रहा है. बहुत दिन के बाद सोने कि कीमतों में गिरावट देखने को मिला है. ऐसे में यह बिलकुल सही मौका है, सोना खरीदने का. अगर बाद में यह महंगा हो गया तो आपको पछताते रह जायेंगे.
भारत में आज 24K Gold Rate
भारत में आज 24K गोल्ड के दामों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 24K गोल्ड का रेट 1 ग्राम के लिए ₹5,951 है, वहीँ कल इसकी कीमत ₹5,967 थी. 8 ग्राम सोना आज ₹47,608 में मिलेगी जबकि कल यह ₹47,736 में बेचा गया. अगर 24K गोल्ड के 10 ग्राम के लिए सोने कि कीमतों कि बात करें तो आज यह ₹59,510 के रेट पर मिल रही जबकि कल इसका दाम ₹59,670 था. अगर पहले के दामों कि तुलना आज के दामों से कि जाये तो 24K गोल्ड के प्रति 1 ग्राम पर ₹16 का कमी देखने को मिल रही है.
बड़े शहरों में 10 ग्राम के लिए Gold Rate
चेन्नई में 22K के 10 ग्राम के लिए इसकी कीमत ₹54,850 दर्ज कि दर्ज कि गयी,वहीँ 24K के 10 ग्राम के लिए इसकी कीमत ₹59,840 है. पटना में 22K के 10 ग्राम कि कीमत ₹54,600, 24K के लिए इसकी कीमत ₹59,560 है. लखनऊ 22K के लिए प्रति 10 ग्राम के लिए सोना ₹54,700 पर मिलेगी. वहीँ 24K के लिए इसकी कीमत ₹59,660 है
दिल्ली में 22K के लिए गोल्ड रेट ₹54,700 हैं वहीँ 24K के लिए इसकी कीमत ₹59,660 नोट कि गयी. बैंगलोर में 22K के लिए प्रति 10 ग्राम के लिए सोना ₹54,700 पर मिलेगी. वहीँ 24K के लिए इसकी कीमत ₹59,670 है. मुंबई में 22K के लिए गोल्ड रेट ₹54,700 है. वहीँ 24K के लिए इसकी ₹59,510 कीमत है.