Gaddar2 VS OMG2: सिनेमाघरों में गदर 2 और OMG 2 लांच हो चुकी है इन दोनों फिल्मो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन ग़दर 2 में आप सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन को मिस कर सकते हैं क्योंकि ग़दर 2 में सनी इस बार हैंडपंप उखाड़ते नहीं नज़र आएंगे। गदर एक इमोशन है और गदर 2 देखते हुए ये बात अच्छे से महसूस होती है। जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के साथ साथ OMG 2 को भी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। वहीं आपको बता दे एक खबर ने फिल्म की स्टारकास्ट सहित पूरी टीम के होश उड़ा दिए हैं आपको बता दे ग़दर 2 रिलीज के कुछ घंटों बाद ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
Also Read: Gaddar 2: फिल्म के रिलीज़ होते हीं सनी देओल ने मांगी माफ़ी, वजह जान हो जायेंगे हैरान
यामी गौतम भी ग़दर 2 को लेकर दिखी एक्साइटेड
ग़दर 2 के साथ आज थिएटर में ओएमजी 2′ भी रिलीज हुई है जिसकी एक्ट्रेस यामी गौतम भी सनी देओल की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिखीं। यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘गदर’ के हैंडपंप उखाड़ने के सीन को रिक्रिएट किया और एक तस्वीर पोस्ट की है। वही उन्होंने ‘गदर 2’ की पूरी टीम को शुभकामना भी दी है। वहीँ ‘गदर 2’ के लिए एडवांस बुकिंग से अनिल शर्मा काफी खुश हैं उन्होंने ट्विटर हैंडल पर अपनी ख़ुशी जाहिर की उन्होंने बताया की गदर2 के लिए 20 लाख टिकट पहले ही बिक गए.” प्रशंसकों ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और शुभकामनाएं दीं।
10 करोड़ से उपर नहीं गई पहले दिन की कमाई
‘ओएमजी 2‘ को लेकर सोशल मीडिया पर पर ज्यादा क्रेज नहीं दिखा। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने एवरेज कलेक्शन (50 हजार) ही किया। इसके अनुसार यदि फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का अनुमान लगाया जाए, तो इसका आंकड़ा 10 करोड़ के पार नहीं गया है। फिल्म की कहानी को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट का मानना था कि ‘ओएमजी 2’ अच्छी कमाई कर सकती है, लेकिन पहले दिन की कमाई देख कर ऐसा लगता नहीं है. अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि आखिर कौन सी फिल्म लोगों के दिल्लों पर राज करेगी.