Flipkart बम्पर सेल! आधी कीमत में मिल रहे Smartphones, ऐसे करें आर्डर

0
17
Flipkart Sale
Flipkart Sale

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल आज से शुरू ही गया है. ऐसे में अगर आपने Flipkart big billion days sale का फायदा नहीं ले पाए थे और पछता रहे थे आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि यह सेल आपके लिए बेस्ट सेल है, इसमें फोन्स और इलेक्ट्रिक आइटम्स, किचन के सामानों पर भारी छुट दी जा रही है. यह सेल 16 दिसम्बर तक चलने वाली है. इस एक में यूजर्स Phone, Samsung, Oneplus, Nothing, Poco और Infinix के स्मार्टफोन्स को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं.

Flipkart Year End Sale में इन स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट

>फ्लिपकार्ट पर चल रहे इस सेल में iPhone 14 पर तगड़ी छुट दी जा रही है. सेल में iPhone 14, 54,999 रुपये में मिल रहा है. वहीँ बिना किसी बैंक ऑफर के इस फोन की कीमत 57,999 रुपये है और फोन की असल एमआरपी की बात करें यह 69,900 रुपये है। ऐसे में आप देख सकते हैं की इस सेल में iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है जिसका फायदा यूजर्स ले सकते हैं. वहीँ iPhone 14 Plus फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल के दौरान 65,999 रुपये में बिक रहा है।

> फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में Motorola Edge 40 फोन मात्र 26,499 रुपये में मिल रहा है। फोन को कंपनी ने 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अगर उपभोक्ता एक्सचेंज और बैंक ऑफर का लाभ लेते हैं तो भी वे इसे मात्र 18,400 रुपये में खरीद सकते हैं.

Also Read: गजब! 16,499 में मिलेगा 46 हजार रुपये वाला Samsung फोन, 2200 में मिलेगा 16 हजार वाले बड्स

> अगर आप कम रेंज में अच्छे फोन की तलाश में हैं तो ऐसे में आप Redmi 12 4G खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. क्योंकि सेल में इस स्मार्टफोन पर अच्छी छुट दी जा रही है. इसमें आप इसे आप 9,999 रुपये की बजाय 9,499 रुपये में अपना बना सकते हैं.

> Poco M6 Pro 5G को 10,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. कम कीमत में मिलने वाला यह बेहतरीन फोन्स में से एक है. फोन में चिपसेट और अन्य फीचर्स के कारण यह डील काफी अच्छी ,मानी जा रही है। फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी, 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले और बहुत कुछ है।

Also Read: लुट लो! ₹7000 में मिल रहा 40 हज़ार वाला Redmi का 5G फोन, 19 मिनट में बैटरी होगा फुल चार्ज

> Poco C51 अगर आपका बजट 6,000 रुपये से भी कम है तो ऐसे में आप इस फोन को खरीद सकते हैं. फ़िलहाल इसकी कीमत  5,999 रुपये है।

> Pixel 7a को यूजर 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं इसके अलावा इस पर बैंक ऑफर भी दिए गये हैं.

> इसी तरह, Moto G54 5G और Vivo T2 Pro भी क्रमशः 13,999 रुपये और 23,999 रुपये में मिल रहा है।