मुंबई-दुबई की फ्लाइट 13 घंटे लेट, एयरपोर्ट पर यात्रियों का जमकर हंगामा

Flight Delayed : एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-दुबई फ्लाइट के 13 घंटे देरी से उड़ने के कारण यात्रियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. बताया गया कि मुंबई से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कल दोपहर 3 बजे की थी. जबकि कुछ तकनीकी दिक्कतों के आने से यह फ्लाइट आज सुबह 4 बजे उड़ी है. इस फ्लाइट से जाने वाले 176 यात्रियों को 13 घंटों तक एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा.

Flight Delayed होने बड़ा हंगामा

एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है कि सभी यात्रियों को हर तरह की सुविधा एयरपोर्ट पर दी गई. यात्रियों के मुताबिक बार-बार पूछने के बावजूद एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने उड़ान में हो रही देरी के बारे में सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. यात्रियों के लिए न तो खाने की और न ही ठहरने की उचित व्यवस्था की गई थी.

यात्रियों ने पुछा Flight Delayed का कारण

इसके कारण यात्रियों में गहरी नाराजगी देखी गई. गौरतलब है कि अगर उड़ान में दो घंटे की देरी होती है, तो डीजीसीए (DGCA ) के नियमों के तहत यात्रियों को मुफ्त भोजन और नाश्ता दिया जाना चाहिए.

Leave a Comment