एल्विश यादव या अभिषेक मल्हान, कौन जीतेगा Big Boss OTT2? ऐसे करें वोट

0
31
BIG BOSS OTT 2 Winner
BIG BOSS OTT 2 Winner

Big Boss OTT2: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इसके लिए सिर्फ एक दिन बाकी है यानी कि 14 अगस्त को इस बात का पता चल जाएगा कि आखिर इस घर में किस सदस्य के सर विनर का ताज सजेगा। इस सीजन में फिलहाल 5 फाइनलिस्ट रेस में है, जिनमें अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे का नाम शामिल हैं।

अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच ट्विटर वॉर

ऐसे में इस शो दो नाम ऐसे है जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वह दो नाम है अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव, कंटेस्टेंट ही नहीं इनके फैंस के बीच तो ट्विटर वॉर भी देखने को मिल रहा है। इन दोनों में से इस शो का विजेता किसी एक को माना जा रहा है तो चलिए आपको बताते है कि फिनाले के एक दिन पहले वोटिंग ट्रेंड में कौन आगे है और कौन पीछे चल रहा है?

Also Read: Gaddar 2: फिल्म के रिलीज़ होते हीं सनी देओल ने मांगी माफ़ी, वजह जान हो जायेंगे हैरान

कुछ दिन पहले की वोटिंग लिस्ट

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वोटिंग लिस्ट सामने आई है इसमें फुकरा इंसान आगे चल रहे थे, लेकिन इस रेस में अब एल्विश ने अभिषेक को पछाड़ दिया है और वह आगे निकल गए हैं। वोटिंग ट्रेंड में एल्विश को 7.9 मिलियन वोट्स मिल चुके हैं और जो की जल्द ही 8 मिलियन के पार होने की उम्मीद है। अभिषेक अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं जिन्हे 6.9 मिलियन वोट्स मिल चुके हैं, कहा जा रहा है कि जल्द ही यह 7 मिलियन के पार होंगे। तीसरे नंबर पर बिहार की मनीषा रानी हैं, उनको 2.1 मिलियन वोट्स मिल चुके हैं।

बेबिका धुर्वे को सबसे कम वोट्स

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में सबसे पूजा भट्ट की पहचान सबसे मजबूत और दमदार कंटेस्टेंट के तौर है लिस्ट में इनके जगह की बात करें तो पूजा भट्ट यहाँ चौथे नंबर पर हैं, वह टॉप 3 की रेस से बाहर होती हुई दिख रही हैं इसी बीच बेबिका धुर्वे को सबसे कम वोट्स मिले हैं। इस वोटिंग ट्रेंड के अनुसार उनके जीतने के चांस बहुत कम नजर आ रहे हैं।

वूट ऐप से बिग बॉस 16 में वोट करें

  1. वूट ऐप डाउनलोड करें या आधिकारिक वेबसाइट- Voot.com पर जाएं।
  2. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे नाम, फोन नंबर आदि।
  3. बिग बॉस 16 सर्च करें और वोट नाउ पर क्लिक करें।
  4. अपने पसंदीदा प्रतियोगियों की तस्वीर पर क्लिक करें और सबमिट करें दर्ज करें।

माय जिओ ऐप से बिग बॉस 16 में वोट करें

  1. MyJio ऐप डाउनलोड करें।
  2. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि ई-मेल आईडी, नाम, फोन नंबर आदि।
  3. JioEngage सेक्शन में जाएं और बिग बॉस 16 पर क्लिक करें
  4. अपने पसंदीदा प्रतियोगी की तस्वीर पर क्लिक करें और सबमिट करें दर्ज करें।