Air India: आय दिन फ्लाइट में बम होने की खबरे सामनें आ रही है। दुबई से भारत की उड़ान में फिर से बम होने की सूचना मिली। बताया गया फ्लाइट में 189 पैसेंजर्स सवार थे। जैसे ही यात्रियों को इसकी जानकारी हुई उनमें अफ़रा-तफ़री मच गई। दुबई से रवाना हुई इस फ्लाइट को राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। शनिवार की रात 12:15 बजे ईमेल के जरिए फ्लाइट में बम होने की जानकारी दी गई। ईमेल मिलने के बाद फ्लाइट को जयपुर में उतारा गया।
फ्लाइट IX-196 दुबई से जयपुर जा रही थी। यह 1.20 बजे जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। पुलिस ने कहा, “सुरक्षा बलों द्वारा गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।”
क्या है पूरा मामला?
जयपुर एयरपोर्ट पुलिस SHO संदीप बसेड़ा ने बताया, बीती रात फ्लाइट IX-196 ने दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भारी थी। जैसे ही फ्लाइट भारत में आई, तभी एक ईमेल आया। जिसमें लिखा था, इस फ्लाइट में बम है। लगभग 12:45 मिनट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह मेल आया और 1:20 बजे फ्लाइट को आनन-फ़ानन में जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
Also Read: 192 यात्रियों से भरे विमान की Riyadh-Mumbai flight की मस्कट की इमरजेंसी लैंडिंग
कई फ्लाइट्स को मिली धमकी
पिछले कुछ दिनों में कई उड़ानें बाधित होने की झूठी बम धमकियों के बाद भारत के विमानन अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। इस सप्ताह कई उड़ानों में बम होने की धमकी मिली। जिसके चलते कई उड़ाने बाधित हुई।