skip to content

Crime: 2 घंटे के लिए कपल ने बुक किया रूम, 4 घंटे बाद बुलानी पड़ी पुलिस

Priya Jha
3 Min Read

Crime: एक कपल ने 2 घंटे के लिए कमरा बुक किया था लेकिन 4 घंटे बीत जाने के बाद उस कमरे में कुछ ऐसा हुआ था की होटल वालों को पुलिस बुलानी पड़ी। दोनों ने दो घंटे के लिए रूम बुक किया था. मगर, जब दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने पुलिस को मौके पर बुलाया . और जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो सब के होश उड़ गए। दरवाजा खोलते हैं कपल की लाश कमरे में मिली।

मुख्य बातें

  • कमरे में मिला महिला और प्रेमिका शव
  • दो बच्चों की मां थी महिला
  • कमरे से सुसाइड नोट बरामद
  • आखिर क्यों की आत्महत्या
  • पुलिस ने दी बड़ी जानकारी

कमरे से मिला सुसाइड नोट

Also Read: UAE President ने National Day पर नागरिकों और प्रवासियों के लिए हाथ से लिखा संदेश, कहा

मामले दिल्ली के एक ओयो होटल के रूम का है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है ।
दिल्ली के एक होटल के कमरे में दो शव मिले. इसमें एक शादीशुदा महिला और उसका प्रेमी है. बरामद suicide नोट में लिखा है कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना

पुलिस ने जानकारी दी है कि रात 8 बजकर 5 मिनट पर मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास OYO होटल से इस संबंध में सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पता चला कि मेरठ के रहने वाले सोहराब (28 साल) और लोनी में बसंत कुंज गली नंबर-10 निवासी आयशा ने दोपहर एक बजे होटल में चेक इन किया था.

दोनों ने 2 घंटे के लिए Room बुक किया था. मगर, जब वो बाहर नहीं निकले तो शाम 7 बजकर 45 मिनट पर होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया. जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया.

Also Read: UAE: घर पैसा भेजने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी

पंखे से लटका हुआ था सोहराब

कमरे में दाखिल हुई टीम ने देखा कि सोहराब नायलॉन की रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ था. जबकि आयशा बिस्तर पर मरी पड़ी मिली. उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी मिले. महिला दो बच्चे की मां है।इसमें 9 साल का लड़का और 4 साल की लड़की है. उसका पति मोहम्मद गुलफाम (28 साल) जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बेचता है. वहीं होटल के कमरे से आधे पेज का सुसाइड नोट मिला.  इसमें लिखा था कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. एक साथ जिंदगी खत्म करने जा रहे है.

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .