Big Breaking: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, हवा में उछली बोगियां, 5 की मौत, 30 घायल, मची अफरातफरी

0
36
Breaking Kanchanjunga Express Train Accident
Breaking Kanchanjunga Express Train Accident

Breaking Kanchanjunga Express Train Accident: अभी-अभी एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है. जिसमें कई लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. बता दें यह ट्रेन हादसा कंजनगंजा एक्सप्रेस (Sealdah-bound 13174) का हुआ है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही थी तभी इसकी टक्कर मालगाड़ी से हो गयी. जिसके परिणामस्वरूप बोगियां पलट गईं. यहां ट्रैक पर खड़ी कंचनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी है, इस हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक पांच लोगों की मौत और 30 लोगों के बुरी तरह घायल होने की सूचना सामने आ चुकी है.

रेलवे ने दी जानकारी

रेलवे से दी गयी जानकारी के अनुसार,  हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है।

दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने कहा, “हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।”

देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया की बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. घायल यात्रियों और उनके परिवार के सदस्य नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सके. 

जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर:
033-23508794
033-23833326

हेल्पलाइन नंबर जीएचवाई स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623

LMG हेल्पलाइन नंबर.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858

अलुबारी रोड आपातकालीन नंबर- 8170034235
किशनगंज आपातकालीन नंबर- 7542028020 और 06456-226795
दालखोला आपातकालीन नंबर- 8170034228
बारसोई इमरजेंसी नंबर- 7541806358
एसएएमएसआई आपातकालीन नंबर
03513-265690
03513-265692