Breaking: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा हुआ, जब भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ध्रुव) क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जब हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान आग की चपेट में आ गया। हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था, और उसमें दो पायलट समेत कुल तीन लोग सवार थे। आग की वजह से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पहले भी हो चुके हैं ध्रुव हेलीकॉप्टर के हादसे
यह पहली बार नहीं है जब ध्रुव हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ हो। इससे पहले सितंबर में भी भारतीय तटरक्षक बल का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें तीन क्रू मेंबर्स लापता हो गए थे। मार्च में भी नौसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
हादसे ने उठाए सवाल
इस हादसे ने फिर से ध्रुव हेलीकॉप्टर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। नियमित उड़ानों के दौरान ऐसे हादसे चिंता का विषय बन गए हैं। फिलहाल इस दुर्घटना की जांच की जा रही है।