Breaking: एयर इंडिया का फ्लाइट जो की तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में शुक्रवार शाम को शारजाह के लिए रवाना हुआ था। विमान का हाइड्रोलिक फेल हो गया. जिसके चलते वह लैंड नहीं कर पा रहा है. इस विमान में 140 लोग सवार हैं. एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया है कि विमान, जो की 3 घंटे तक त्रिची के आसपास मंडराने के बाद फाइनली लैंड हो गया है। जैसे ही हाइड्रोलिक फेलिअर की जानकारी पायलट को हुई उसने तुरंत एयरपोर्ट को सूचित किया।
फ्लाइट आसमान में इसीलिए चक्कर लगा रहा था ताकि विमान का फ्यूल खत्म हो और आग के खतरे को कम किया जा सके।
सभी यात्री सुरक्षित
मामले के बारे में मिली अपडेट के अनुसार, प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई है. इसमें सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं. ये फ्लाइट त्रिची के शारजाह जा रही थी. रात 8:14 बजे फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर लैंड किया।
Also Read: हवा में थी Flight, तभी अचानक पायलट की मौत, मची अफरा-तफ़री, फिर