दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। जेजू एयर का विमान, जिसमें 180 से ज्यादा लोग सवार थे, हवाई अड्डे पर उतरते समय आग की चपेट में आ गया। हादसे में अब तक 85 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान जेजू एयर का बोइंग 737-800 मॉडल था। इसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे।
कैसे हुआ हादसा?
रनवे पर लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया और बाड़ से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गया। बताया जा रहा है कि विमान का लैंडिंग गियर फट गया था, जिससे यह हादसा हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विमान रनवे पर उतरने की कोशिश करता है और अचानक आग का गोला बन जाता है।
पक्षियों से हुई समस्या?
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान पक्षियों के संपर्क में आया, जिससे लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। यह विमान थाईलैंड के बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रहा था।
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
बचाव कार्य और हादसे का असर
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि बचाव अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। इस दौरान एक व्यक्ति को जीवित बाहर निकाला गया।
क्या कहा अधिकारियों ने?
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने बचाव कार्य में कोई कसर न छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने आपातकालीन बैठक बुलाई है।
आधिकारिक बयान का इंतजार
हादसे के असल कारणों को लेकर अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है। इस हादसे ने दक्षिण कोरिया में हवाई सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।