Best Smartphone under 30K: अगर आप बेस्ट मिंड रेंज स्मार्टफोन लेने कि सोच रहें है, और इसके लिए आपका बजट 30 हज़ार रूपये तक का है तो ये खबर आपके लिए है हम आपको कुछ ऐसे फ़ोन के बारे में बताने जा रहें है जिसके फीचर्स लाखों के फ़ोन को टक्कर देती है. तो आइये जानते हैं इनके कीमत और फीचर्स के बारे में –
ये स्मार्टफोन हैं Poco F5, Moto Edge 40, और Galaxy F54ये मिड रेज साइज मोबाइल फोन हैं और इनके फीचर्स एक दुसरे को टक्कर देने वाली है. हम आपको बतायेंगे कैसे चुन सकते हैं अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन जिसके बाद आपको कोई पछतावा न हो।
ये है वो स्मार्टफ़ोन जिसका दाम 30,000 से कम है लेकिन फ़ीचर लाखों वाली है (Best Smartphone under 30K)
Poco F5
Poco F5 एक 5G होने के साथ Made in India स्मार्टफोन है। Poco F5 जो कि क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 चिपसेट के साथ आता है और Octa core (2.91 GHz, 2.49 GHz) प्रोसेसर है. इसके अलावा इस फोन कि और खासियत कि बात करें तो इसमें Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer समेत कुछ खास सेंसर भी दिए गए हैं. यह फ़ोन 5G और 4G दोनों को सपोर्ट करता है.

बैटरी
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। एक बार फोन फुल चार्जिंग में पूरा दिन आराम से निकल जायेगा. हालांकि हेवी यूज में फोन करीब 9 -10 घंटे तक चलता है। बैटरी लाइफ लोगो के इस्तेमाल करने पर भी निर्भर करता है.
कीमत
इस फ़ोन के कीमत कि बात कि जाये तो इसकी (Poco F5) की कीमत 29999 है.
अगर आप अच्छे प्रदर्शन, अच्छे डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम वाले फोन की तलाश में हैं, तो Poco F5 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
Moto Edge 40
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन जो कि 6.55 इंच फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ आता है. इसकी खासियत यह है कि इस फ़ोन के डिस्प्ले को सैंडब्लास्टेड एल्युमिनियम बेजल्स से बनाया गया है. जिससे इसका लुक काफी Attractive लगता है. प्रोसेसर कि बात करे तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G प्रोसेसर है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया गया है.
इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और मैक्रो विजन के लिए अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है.144Hz और 32MP फ्रंट कैमरा इस मोबाइल कि खासियत है.

बैटरी
Motorola Edge 40 में 4400mAh की बैटरी दी गई है इसके अलावा इसमें 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
कीमत
इस फोन(Moto Edge 40) की कीमत भी 29,999 रुपये है.
Galaxy F54
Samsung Galaxy F54 इसका नाम ही लोगों को अपनोई ओर आकर्षित करने के लिए काफी है, इस रेंज में आने वाला सैमसंग का यह फोन मार्केट में धूम मचा रहा है.इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है. इसके अलावा AMOLED पैनल भी है, जो HD+ रिजॉल्यूशन पर चलता है.
यह फ़ोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटिंग, Exynos 1380 चिपसेट और लेटेस्ट Android 13 OS आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा सैमसंग इस फोन के साथ 4 साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड दे भी रही है. फोन में OIS सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, जबकि सेल्फी सेंसर 32MP है.

वहीँ इस स्मार्टफोन के बेस्ट पार्ट कि बात कि जाये तो , फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है। इसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही फोन की डिस्प्ले में काफी अच्छे कलर्स available हैं।
Battery
इस मोबाइल में mega 6,000mAh battery आपको दी जाएगी. जिससे ये थोडा हैवी भी हो जाता है.
कीमत
इतने सारे फीचर्स के साथ यह फ़ोन आपको 27,999 कीमत में मिल जाएगी.
Conclusion: कौन-सा फोन है आपके लिए बेस्ट
अब हम बात करते हैं कि इनमें से कौन-सा फोन आपके लिए बेस्ट होगा जो की Best Smartphone under 30K.अगर आप गेम खेलने के लिए, अच्छे प्रदर्शन, अच्छे डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम वाले फोन की तलाश में हैं, तो Poco F5 5G आपके लिए ए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा.।
वहीं, डिजाइन और क्लीन स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए मोटोरोला एज 40 खरीद सकते हैं.वहीँ कई लोग बेहतर हार्डवेयर के लिए वाले यूजर के लिए गैलेक्सी F54 अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि मोटो एज 40 और पोको F5 दोनों भी इस मामले में कम नहीं है, लेकिन अगर आप लॉन्ग बैटरी लाइफ भी चाहते हैं तो गैलेक्सी F54 आपके लिए बिल्कुल एक अच्छी च्वॉइस होगी.
लेकिन अगर आप बेहतर हार्डवेयर की चाह रखने वालों में से एक हैं तो आप के लिए गैलेक्सी F54 अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि मोटो एज 40 और पोको F5 दोनों इसको अच्छे से टक्कर देती है.
अगर आप लॉन्ग बैटरी लाइफ भी चाहते हैं तो और साथ ही बेहतर हार्डवेयर भी चाहते हैं तो गैलेक्सी F54 आपके लिए बहुत अच्छी च्वॉइस होगी.