BEML SHARE: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BEML के लिए एक अच्छी खबर है आपको बता दे BEML को इंडियन आर्मी से 1900 करोड़ रुपए के बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इंडियन आर्मी ने 170 आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल के लिए RFI यानी रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन निकाला था जिसके अनुसार इस डील को पाने में बीईएमएल फ्रंट रनर है। जानकारी ये भी है कि इंडियन आर्मी को इस व्हीकल की जल्द जरूरत है ऐसे में ऑर्डर क्लोज कर अगले 24 महीनों में ऑर्डर को पूरा किया जा सकता है। डेढ फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 2410 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
BEML के शेयर ने शानदार तरिके से किया प्रदर्शन
BEML पहले भी आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल बना चुका है। ऐसे में पूरी संभावना है कि कंपनी को ऑर्डर मिल सकते हैं। इस डील को पाने के लिए भारत फोर्ज, महिंद्र डिफेंस, कल्याणी ग्रुप, टाटा ग्रुप भी रेस में हैं लेकिन कम अवधि में इसे पूरा करने के लिहाज से BEML दावेदारी के लिए बेहतर पोजिशन में नजर आ रहा है इस साल BEML के शेयर ने शानदार तरिके से प्रदर्शन किया है। बीते हफ्ते इस शेयर ने 2720 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया था उसके बाद इसमें करीब 300 रुपए का करेक्शन आया है वहीँ इस हफ्ते के शेयर की बात करें तो इसमें साढ़े आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एक महीने में यह शेयर 24.6 फीसदी, तीन महीने में करीब 60 फीसदी, छह महीने में 93 फीसदी, इस साल 65 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कंपनी को 4000 करोड़ के ऑर्डर की उम्मीद
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है। 1 अप्रैल 2023 के आधार पर यह 8570 करोड़ रुपए का है। डिफेंस वर्टिकल से कंपनी को 4000 करोड़ के ऑर्डर की उम्मीद है। ऐसे में अगर 1900 करोड़ का सिंगल ऑर्डर आता है तो रेवेन्यू विजिबिलिटी और मजबूत हो जाएगी। एनुअल रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि ऑर्डर पाइपलाइन गेमचेंजर साबित होगा। FY24 में डिफेंस ऑर्डर का रेवेन्यू में योगदान 30% तक पहुंच सकता है।