Akasa Air: पिछले कुछ दिनों से लगातार कई एयरलाइंस को बम होने की धमकी दी जा रही है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ANI के मुताबिक, बेंगलुरु जाने वाली भारतीय बजट एयरलाइन अकासा एयर को बुधवार को सुरक्षा अलर्ट मिला।
दिल्ली डायवर्ट किया गया
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, जब अलर्ट मिला तो अकासा एयर की उड़ान दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही थी। एयरलाइन की प्रतिक्रिया टीम ने कहा कि वे फ़िलहाल सिचुएशन की निगरानी कर रहे हैं और पायलट को उड़ान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर डाइवर्ट करने की सलाह दी है।
एयरलाइन ने बताया विमान में 174 यात्री, तीन शिशु और चालक दल के क्रू मेम्बर सवार हैं। अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान लगभग दोपहर 2 बजे तक दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुँची।
Also Read: बम की धमकी के बाद सऊदी से आने वाली Indigo की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
8 फ्लाइट्स को मिली धमकी
दिल्ली-शिकागो एयर इंडिया की फ्लाइट, जयपुर-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस, दम्मम-लखनऊ इंडिगो की फ्लाइट, दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट की फ्लाइट, सिलीगुड़ी-बेंगलुरु अकासा एयर की फ्लाइट, एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली की फ्लाइट और मदुरै से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट और अब दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद अब तक 8 फ्लाइट्स को बम होने की धमकी मिल चुकी है। ये धमकी पिछले 2 दिन से लगातार मिल रही है।