airindia का आया नया बड़ा बयान
airindia ने एक नया और बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुबई से दिल्ली उड़ानों में अब ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सर्विस दी जायेगी और इसकी कोशिश भी लगातार की जायेगी। बता दे कि 18 Boeing 787-8 Dreamliners और एक narrow-body Airbus के द्वारा लोगों को अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का मौका मिल रहा है।

14 Dreamliners को ही दुबई और दिल्ली के बीच आवागमन की अनुमति
जानकारी के लिए बता दे कि पहले 14 Dreamliners को ही दुबई और दिल्ली के बीच आवागमन की अनुमति थी लेकिन अब इसकी क्षमता बढ़ा दी गई है। दरअसल बकरीद की छुट्टियों के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि अधिक संख्या में उड़ानों का संचालन किया जाए।
वहीँ क़तर में भी बकरीद की छुट्टियों के कारण एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने वाली है. इसलिए कतर के Hamad International Airport ने यात्रियों के लिए कई नियमों को अपडेट जारी किया है.

इन नियमों का करें पालन
1. एयरलाइन ने साफ-साफ कह दिया है कि कार पार्किंग इलाके में अधिक देर तक रुकने की इजाजत नहीं है।
2. यात्रियों को self-service check-in और bag-drop facilities, को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
3. यात्रियों को EHTERAZ application पर green health status प्रस्तुत करना होगा।
4. Arrival and departure terminal building को केवल यात्रा कर रहे यात्रियों तक ही सीमित कर दिया जाएगा।
5. Hamad International Airport ने कहा है कि check-in online करने के बाद फ्लाइट के तीन घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं।
6. Check-in desks को प्रस्थान के एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा।