Air india express: फ़ेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। इससे पहले ही एयरलाइंस कंपनियों ने सस्ते टिकटों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी बीच AIR INDIA EXPRESS ने भी अपनी ‘फ्लैश सेल’ की की घोषणा कर दी है। इस फ़्लैश सेल में इस फ्लैश सेल में एयरलाइन की वेबसाइट airindiaexpress.com और मोबाइल ऐप पर सस्ती एयर टिकट मिल रही है. ऐप और वेबसाइट पर लॉग-इन करने वाले सदस्यों के लिए एक्सप्रेस लाइट किराए मात्र ₹1037 से शुरू हो रहे हैं। वहीं एक्सप्रेस वैल्यू किराए 1195 रुपए से शुरू हो रहा है। यह ऑफर 32 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के नेटवर्क पर स्पेशल फेयर ऑफर दिया जा रहा है।
कब तक कर सकते हैं बुकिंग
इन टिकटों पर किसी तरह का convenience fee नहीं लिया जाएगा। हालाँकि यह सेल केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए है। जिसका फ़ायदा उठाते हुए यात्री 26 अगस्त से 24 अक्टूबर 2024 तक बेहद सस्ते में यात्रा कर सकते हैं। बता दें यह बुकिंग आज रात 25 अगस्त तक के लिए खुली है। यात्री भारत के 32 जगहों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। अगर यात्री airindiaexpress.com वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं तो ऐसे में आप मुफ्त में तीन किलो तक का सामान ले जा सकते हैं।
Also Read: UAE Flight Ticket Sales: UAE में आया सेल, इतनी सस्ती टिकट कभी नहीं मिलेगी
मिल रहे कई शानदार ऑफर्स
इस सेल में एक्सप्रेस वैल्यू किराया भी शामिल किया गया है, जिसकी शुरुआती क़ीमत मात्र 1195 रुपए से शुरू होती है। एयरलाइन फ्लाइट के दिल्ली-जयपुर, कोलकाता-इम्फाल, चेन्नई-भुवनेश्वर जैसे रूट्स पर ज़बरदस्त डील दे रही है। बता दें, एयरइंडियाएक्सप्रेस डॉट कॉम पर बुकिंग करने वालों को एयरलाइन एक्सक्लूसिव जीरो-चेक-इन बैगेज एक्सप्रेस लाइट फेयर की सुविधा दे रही है। एक्सप्रेस लाइट फेयर के तहत यात्री बिना कोई फीस दिये 3 किलोग्राम एक्स्ट्रा केबिन बैगेज की प्री-बुकिंग और डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 15 किलोग्राम के लिए 1000 रुपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 किलोग्राम के लिए 1300 रुपए की डिस्काउंट वाली चेक-इन बैगेज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: Air India की Flight में मिली बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित
इन्हें मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी मेंबर्स को एयरलाइन की वेबसाइट पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाता है। इस डिस्काउंट का फ़ायदा उठाते हुए यात्री 8% तक न्यूकॉइन कमा सकते हैं. इसके अलावा उन्हें बिजनेस और प्राइम सीट्स पर 47% तक का डिस्काउंट, ‘गोरमेयर’ हॉट मील और पेय पदार्थ और ऐड-ऑन पैक जैसी स्पेशल डील्स भी मिलती हैं। लॉयल्टी मेंबर्स के अलावा छात्रों, बुजुर्गों, छोटे बिजनेस वालों, डॉक्टरों, नर्सों और फौज में काम करने वालों को भी टिकट पर छूट मिल सकती है।