8TH PAY COMMISSION: अब बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की लॉटरी लगने वाली है, इसके लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी के साथ-साथ डीए एरियर का पैसा डालने वाली है। उम्मीद जताई जा रही कि महंगाई भत्ता (डीए) 3 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 45 प्रतिशत की जाए। जल्द ही डीए बढ़ोतरी की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है। जून 2023 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जुलाई, 2023 को जारी किया गया था। हम महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
हो सकता है 4 फीसदी का इजाफा
इस बारे में बात करते हुए ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीटीआई को बताया है कि सम्भावना है कि डीए तीन प्रतिशत अंक बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाए। पिछले दिनों ऐसी खबरें सामने आई थी कि सरकार की तरफ से डीए में करीब 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि, सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया की तरफ से दावा किया जा रहा है।
फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में से एक करोड़ से ज्यादा लोगो को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दी जा रही है। आपको बता दे डीए सरकारी कर्मचारियों को और डीआर पेंशनभोगियों को दिया जाता है। डीए और डीआर में साल में जनवरी और जुलाई महीने में दो बार बढ़ोतरी होती है।
DA को लेकर भी फैसला जारी
वही 18 महीने से अटके पड़े डीए एरियर को लेकर मोदी सरकार ने कहा है कि सरकार जल्द ही यह राशि खाते में डाल सकती है। कोरोना के दौरान 2020 से जून 2021 तक का डीए एरियर का पैसा नहीं भेजा गया था। जिसके बाद सरकारी कर्मचारी संगठन द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि डीए एरियर का पैसा खाते में भेजा जाए। एक कैलकुलेशन के अनुसार, हाई लेवल कर्मचारियों के अकाउंट में 2 लाख रुपये से ज्यादा आने तय हैं।