UAE Work Permit: UAE से कर्मचारियों के लिए 4 तरह के नए वर्क परमिट की घोषणा

0
16

UAE Work Permit: फेडरल कर्मचारियों के लिए संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने 4 तरह के नए वर्क परमिट की घोषणा की। इनमें साईट पर जाकर काम करना, Intensive working hours, Hybrid work जिसमें घर के साथ साइट पर भी काम करना होगा। इसके अलावा रिमोट वर्क की भी घोषणा की गई है।

बताते चलें कि पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में नए लेबर लॉ को मंजूरी दी गई है। पार्ट टाइम की बात करें तो फेडरल संस्थान के लिए कर्मचारी को चुनिंदा समय या दिन के लिए काम करना होता है। टेंपरेरी कॉन्ट्रैक्ट में सभी वर्किंग दिन के आधिकारिक वर्किंग अवर्स में काम करना होता है लेकिन यह टेंपरेरी कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसमें छात्र प्रशिक्षण, एम्प्लॉयमेंट परमिट और वर्क परमिट की सेवा दी जाती है। इसके अलावा यह वर्क परमिट Golden Visa holders को भी दिया जाता है। कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और वर्कलोड को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया था। इस तरह की पैटर्न में किसी से अकेली फेडरल संस्थान(single federal institution) के लिए कर्मचारी को सभी वर्किंग दिन के आधिकारिक वर्किंग अवर्स में काम करना होता है।

स्कैम से रहे सावधान

Also Read – UAE Corporate Tax : यूएई ने लगाया नया टैक्स नियम, 1 जून से प्रवासी, विदेशी, फ्रीलांसर, नागरिक प्रभावित होंगे

दुबई में एक नया Scam चल रहा है जिसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। दरअसल कई दुबई में रहने वाले लोगों को दुबई पुलिस का एक नकली संदेश मिला है जिसमें ट्रैफिक जुर्माना भरने के लिए कहा गया है। इस बार स्कैमर्स ने हद ही कर दी है क्यूंकि इस बार स्कैमर्स खुद को दुबई का पुलिस बता रहे है। दुबई में स्कैमर्स का हौसला बढ़ता ही जा रहा है।

कई दुबई निवासियों ने एक ईमेल प्राप्त करने की सूचना दी है जिसमें भुगतान के लिए एक लिंक के साथ ट्रैफिक जुर्माना तुरंत भुगतान करने के लिए कहा गया है। इस मेल में लिखा था की “हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, आपको हाल ही में एक सड़क यातायात अपराध के लिए दंडित किया गया है”, वही ईमेल के शीर्ष पर दुबई पुलिस लोगो जैसा दिखा । इस मेल में ये भी कहा की “यह अनिवार्य है कि आप इस ईमेल की प्राप्ति के 24 घंटों के भीतर इस जुर्माने का भुगतान करें।”

ईमेल में व्यक्ति को यह भी चेतावनी दिया है कि तत्काल भुगतान नहीं करने पर परिणामस्वरूप अतिरिक्त परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जैसे आगे वित्तीय दंड, या कानूनी कार्रवाई(Financial penalties, or legal action) भी हो सकती है । देश में अधिकारियों ने कई मौकों पर निवासियों को सतर्क रहने और व्यक्तिगत जानकारी प्रदान ना करने या भुगतान ना करने के लिए सलाह दी है। तो ऐसे फ्रॉड से बचे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here