UAE woman saves Indian driver life: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 2017 में घटी एक साहसिक घटना ने इंसानियत और बहादुरी की मिसाल पेश की थी। रास अल-खैमा में दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद आग भड़क उठी, जिससे भारतीय ट्रक चालक हरकिरत सिंह बुरी तरह फंस गए। ऐसे नाजुक हालात में 22 वर्षीय मुस्लिम युवती जवाहर सैफ अल कुमैती ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बहादुरी दिखाई।
अल कुमैती, जो उस समय अपने दोस्त से अस्पताल में मिलकर लौट रही थीं, ने जलते हुए ट्रक में फंसे भारतीय चालक को देखा और बिना समय गंवाए मदद के लिए दौड़ पड़ीं। उन्होंने अपनी सहेली से अबाया लिया और आग बुझाने का प्रयास करते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अदम्य साहस के कारण हरकिरत सिंह की जान बच पाई।
घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों चालकों के शरीर का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है। इस साहसी कदम के लिए रास अल-खैमा पुलिस और भारतीय दूतावास ने अल कुमैती की दिल खोलकर सराहना की। उन्हें न केवल स्थानीय अधिकारियों द्वारा बल्कि भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी द्वारा भी सम्मानित किया गया।
यह घटना आज भी यह सिखाती है कि इंसानियत और हिम्मत किसी धर्म या जाति की मोहताज नहीं होती।