UAE Weather: बारिश से तबाह हुआ ये खाड़ी देश, फिर डूबा

0
9

UAE Weather: बारिश से तबाह हुआ है UAE जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने। गरजते बादल और चमकती बिजली से दुबई की जनता हैरान है . रेगिस्तानी शहर में मौसम ने ने अपना ऐसा रूप दिखाया है कि सब पानी-पानी हो गया. सड़के तालाब जैसी नज़र आने लगीं और 24 घंटे दौड़ते भागते शहर की रफ्तार पर भी मानो ब्रेक लग गया. सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा और गाड़ियां धीरे-धीरे चलने लगीं.

Also Read – UAE Ramadan: मुबारक! कल से रमज़ान शुरू, ख़ुशी से झूम उठे लोग

हुई है रिकॉर्ड तोड़ बारिश

मौसम का ये बदला हुआ तेवर कोई समझ नहीं पा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दुबई में महज छह घंटों में ही करीब 50 मिलीमीटर तक बारिश हो गई. जबकि यहां पूरे एक साल में औसतन 120 मिलीमीटर से भी कम बारिश होती है. अचानक हुई इस रिकॉर्ड बारिश से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुबई की किस हद तक बारिश से परेशान। भयंकर बारिश की वजह से शहर में सब अस्त-व्यस्त हो गया है . दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शुमार दुबई एयरपोर्ट भी बुरी तरह प्रभावित हुआ.

Also Read – UAE Weather: यूएई में इन कर्मचारियों को मिली घर से काम की अनुमति, तुरंत जानें पूरी डिटेल

उड़ानों के रूट भी बदलने पड़े

बारिश की वजह से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई उड़ानों में देरी हुई. मौसम की मार की वजह से कई उड़ानों के रूट भी बदलने पड़े. कई यात्रियों को भी एयरपोर्ट तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा . मौसम की सबसे ज्यादा मार दुबई पर पड़ी है. ऊंची-ऊंची इमारतों वाले इस शहर में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश मुसीबत बन गई. कई इलाकों में पानी भर गया और लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दुबई दुनिया के सबसे अमीर शहरों में एक है. यहां हर तरह की सुविधाएं मिलती हैं लेकिन कुदरत के आगे सभी इंतजाम फेल हो गए और पूरा सिस्टम बेबस नज़र आया.