UAE Visa: इस देश नही मिल रहा है यूएई का वीजा, देश अपने नागरिकों को कोस रहा, जानें

0
13
UAE Visa
UAE Visa

UAE Visa: संयुक्त अरब अमीरात एक देश को वीजा नही दे रहा है । ये देश और कोई नही बल्की पकिस्तान हैं। पाकिस्तान सुबह शाम इस्लाम के नाम पर खाड़ी देशों से अपना रिश्ता जोड़ता रहता है। लेकिन पाकिस्तानियों की हरकतें ऐसी हैं कि मिडिल ईस्ट में देश इनके साथ सिर्फ मजबूरी में संबंध रखते हैं। यूएई जैसे देश जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन की ओर बढ़ रही है, वह भी पाकिस्तानियों का स्वागत करने को तैयार नहीं हैं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि यूएई पाकिस्तान के कुछ शहरों के लोगों को वीजा नहीं दे रहा। इसकी सीधे पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तानी यह मान रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों से जब यूट्यूबर सुहैब चौधरी ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह अपने देश का नाम लेने से डरते हैं।

Also Read: UAE LAW : अब कामगार को मिल सकती है 3 घंटे की छुट्टी ,जाने कैसे

UAE ने नहीं दिया इस देश को वीजा

दुबई में रहने वाले अली नाम के एक शख्स से जब पूछा गया कि भारत, पाकिस्तानी और नेपाली आखिर यूएई में कैसे रहते हैं। इसपर उसने कहा, ‘मुस्लिम देश होने के कारण हम कह सकते हैं भारतीयों को कि यहां से निकलो। लेकिन हम वहां कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि यूएई कहता है कि जो भी करना हो वह अपने देश में करो।’ इस शख्स ने आगे कहा कि हमारे कई पाकिस्तानियों ने देश का नाम इतना खराब किया हुआ है कि यूएई ने वीजा भी बंद कर दिया है।

Also Read: UAE Visa: खुशखबरी! अब बिना काम के भी UAE में प्रवासियों मिल रहा ये वीजा, जल्दी करें अप्लाई

क्या अंतर है दोनों देश में

अली से जब पूछा गया कि क्या भारत और पाकिस्तान के पासपोर्ट में अंतर नजर आता है। इसपर उसने कहा, ‘बहुत अंतर नजर आता है, क्योंकि हम लोग लालची हैं।’ वहीं एक अन्य शख्स ने कहा, ‘भारतीय आपस में एकदूसरे को सपोर्ट करते हैं।’ वहीं जब पूछा गया कि पाकिस्तानियों का सम्मान एक मुस्लिम देश में क्यों नहीं है। इसपर एक शख्स ने कहा कि पाकिस्तानी यूएई में जाकर भीख मांगते हैं। पाकिस्तानी बैंक से कर्ज लेकर और फ्रॉड करके वापस चले आते हैं। इस शख्स ने यह भी दावा किया कि 98 फीसदी पाकिस्तानी डिफॉल्टर हैं।

पिछले साल अक्टूबर में खबर आई थी कि यूएई ने पाकिस्तान के कुछ शहरों के लोगों को वीजा जारी करना बंद कर दिया है। इसमें कहा गया था कि यूएई सरकार ने कोहाट, एबटाबाद, मुजफ्फराबाद, स्कर्दू, लरकाना और डीजी खान जैसे शहरों के लोगों को यात्रा वीजा जारी करना बंद कर दिया है। तब कुछ ट्रैवल एजेंट्स ने कहा था कि उनके शहरों के लिए वीजा जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है। क्योंकि इन शहरों के निवासी अवैध गतिविधियों में शामिल रहे हैं या अपने वीजा अवधि से ज्यादा समय तक रुके हैं।