UAE: महिला का अश्लील वीडियो बनाया, दुबई में बैठे पति को भेजा, वायरल करने की धमकी

0
47
UAE
UAE
UAE: दुनिया में कैसे-कैसे लोग रहते हैं ये खबर पढ़कर आप यही कहेंगे. उत्तर प्रदेश के देवरिया के युवक ने महिला की आपत्तिजनक व अश्लील वीडियो बनाया और उसके बाद उस वीडियो को उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराये जाने के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी के ख़िलाफ़ 376 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। वह महिला का यौन शोषण करने के बाद उसे ब्लैक मेल कर रहा था.  
मामले में थाना लार प्रभारी कपिलदेव चौधरी ने कहा कि आरोपी गोलू चौहान ने पहले महिला से शारीरिक संबंध बनाया और फिर उसको ब्लैक मेल करके उससे कई बार पैसे ऐठें। जेबी महिला द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। मामले की शिकायत के बाद गोलू चौहान को जेल में डाला जा रहा है। 
ये है पूरा मामला
बताया गया युवती की शादी कुछ साल पहले भटनी में हुई थी। उसका पति दुबई में जॉब करता था। जिसके चलते पति काम के सिलसले में दुबई वापस लौट गया। लेकिन इसी दौरान महिला की नजदीकियां उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से बढ़ने लगी। जिसके बाद उसने माहिला के साथ
शारीरिक संबंध बनाया और चुपके से उसकी अश्लील वीडियो व फोटो क्लिक कर अपने मोबाइल में सेव कर ली है।
इसके बाद आरोपी महिला को ब्लैक मेल करने लगा और कहा, पैसे दो नहीं तो तुम्हारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. जिससे डरकर महिला ने कई बार आरोपी को कई बार पैसे भी दिये लेकिन जब वो इससे तंग हो गई उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसने महिला का वीडियो उसके पति को दुबई में भेज दिया।