UAE Traped: बड़े बड़े सपने लेकर युवक दूसरे देश कमाने जाते है लेकिन कभी कभी उनके साथ कुछ ऐसा हो जाता है की उनका उज्जवल भविष्य अन्धकार में बदल जाता है। हालही में एक ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है। जनपद मऊ में एक इसी तरह का मामला सामने आया है जहां एक भटिये युवक को UAE में नज़रबबंद कर दिया गया और उसे तरह तरह की यातनाएं दी जा रहिए है। पिपराती निवासी संजय सिंह उर्फ भीष्म दादा के नाम से मशहूर किसान के बेटे विशाल सिंह 20 माह पहले रोजगार की तलाश में दुबई गए थे। एजेंट के मुताबिक उनको इंजीनियर बनना था।
Also Read: UAE Visa Free Entry: भारतीयों, पाकिस्तानियों को यहां मिलेगी Visa-free entry
3 महीनो के बाद किया नजरबन्द
लेकिन इंजीनियर का कार्ड मिलने के बाद उनको 3 महीने तक ऐसे ही घुमाया गया और सैलरी स्लीप पर क्रेडिट कार्ड लेकर 3 लाख का भारी भरकम लोन ले लिया गया। जिसके बारे में विशाल को पता नहीं लगा। लेकिन जैसे ही 3 महीने बीते, उनको एक कमरे में बंद कर दिया गया और उसे परेशां किया जा रहा है। दुबई के शारजाह में विशाल के साथ हैदराबाद का एक और शख्स भी फंसा था। साथ में कानपुर देहात की युवती भी उनके साथ बंद है। सभी लोग धोखेबाजी का शिकार हुए थे।
एक व्यक्ति की हुई मौत
Also Read: UAE: शेख मोहम्मद बिन जायद रोड के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की घोषणा
एक ही कमरे में तीनों को बंद किया गया था । हैदराबाद निवासी की मौत हो गयी वह भूख और प्यास से तड़पकर मर गया । जिसके बाद महिला और विशाल पर भी मौत की तलवार लटकी है । दोनों का वीजा भी 4 महीने बाद एक्सपायर हो जाएगा। नौकरी देने वाला एजेंट फोन नहीं उठा रहा। इसी बीच विशाल सिंह ने वीडियो कॉल पर अपने पिता को साड़ी कहानी सुनाई। जिसके बाद पिता संजय सिंह उर्फ भीष्म दादा ने प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बेटे की सकुशल रिहाई की मांग की है। विशाल ने साथ में युवती को भी आजाद करवाने की मांग की है।