UAE Scam : UAE में क्या आपको भी आते हैं ऐसे मैसेजेस, हो जाइये सावधान !

0
18

UAE Scam : क्या आपको कभी ऐसा मैसेज आया है जिसमें बोला गया हो कि अपने पुरस्कार जीता है जबकि आपने किसी भी कंपटीशन में हिस्सा ही नहीं लिया हो। अक्सर अरब में रहने वाले लोगों को प्राइज जीतने के मैसेज और लिंक आते रहते हैं। यह मैसेज काफी इंटरेस्टिंग होते हैं लेकिन ऐसा करने से बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। अबू धाबी के जुडिशियल डिपार्टमेंट द्वारा यहां के निवासियों को चेतावनी देने के साथ-साथ उनके खिलाफ खुद को पहचानने और बचाने के कुछ तरीके बताए गए हैं। तो चलिए जानते हैं।

क्या है इस स्कैम के संकेत-

Also Read – UAE Weather Today: धुंध छाने की सम्भावना, बना रहेगा उमस, 45ºC तक बढ़ सकता है तापमान

1) स्कैमर्स ऑफिशियल स्टाफ होने का दावा करते हैं। और बड़े कंपनियों के ऑफिशियल नंबरों की तरह ईमेल आईडी या लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करते हैं।

2) कुछ स्कैमर्स स्कैम करने के लिए बड़ी कंपनियों के करेंट प्रमोशन का इस्तेमाल करते हैं।

3) स्कैमर्स लोगों से प्राइज मनी को ट्रांसफर करने के नाम पर उनके बैंक डिटेल्स मांगते हैं।

लोग क्यों करते हैं क्लिक?

Also Read – UAE Sponser Free Visa: अब बिना किसी झंझट के ऐसे बढ़ाएं वीजा की वैलिडिटी, आराम से मिलेगी नौकरी

ऐसे कुछ कारण है जिससे लोग इस घोटाले का शिकार बन जाते हैं। तो चलिए जानते हैं वह कौन से कारण है-

1) इन स्कैम्स के बारे में अवेयरनेस न होना, और इसे चलाने वाले लोगों से कैसे डील करें

2) अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन का खुलासा के खतरों के बारे में जागरूक ना होना।

3) जल्दी से अमीर बनने की चाहत होने के कारण।

स्कैम्स से कैसे बचे?

Also Read – UAE Currency Exchange : अबूधाबी में जारी चेतावनी ,यहां ना करें Currency Exchange

1) स्कैम्स से बचने के लिए आपको स्कैन के बारे में अवेयरनेस होना बेहद जरूरी है। और अगर आपने किसी कंपटीशन में हिस्सा नहीं लिया है तो आपके प्राइज जीतने की कोई चांस नहीं है।

2) अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन या फिर बैंक की कोई भी इनफॉरमेशन किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। और अगर आप फर्स्ट आए हैं तो इसके लिए आपको भुगतान करने की जरूरत नहीं होती।

3) अगर आपको कभी कोई ऐसे मैसेज या लिंक आते हैं तो सबसे पहले उसकी जांच कर लें और यह चेक कर लें कि वह सही है या नहीं‌