UAE: अपने नागरिक के लिए यूएई पहुंचा सऊदी, एयरलिफ्ट कर लाया हॉस्पिटल

0
7

UAE: यूएई सरकार ने अपने एक नागरिक को सऊदी अरब से इमरजेंसी में एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए यूएई लाया। विदेश मंत्रालय और नेशनल गार्ड की सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने मिलकर ये काम किया। बताया गया कि 40 साल का ये शख्स सऊदी में था जब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे पहले हफ़र अल-बतिन सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत को देखते हुए उसे यूएई के क्लीवलैंड क्लिनिक में शिफ्ट करना पड़ा।

यूएई मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी सोमवार, 14 अप्रैल को इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए दी और साथ ही सऊदी अधिकारियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने हर स्तर पर मदद की। खासकर रियाद में मौजूद यूएई दूतावास की मदद से यह मिशन सफल हो पाया।

Also Read: UAE : शेख हमदान ने लॉन्च किया ‘माई दुबई कम्युनिटीज’ प्लेटफॉर्म , जाने क्या होगा फायदा