UAE: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने सोमवार को अबू धाबी के बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास से मुलाकात की। बीएपीएस संस्था की वेबसाइट के मुताबिक, ये मुलाकात बहुत ही गर्मजोशी और सकारात्मक माहौल में हुई। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने शांति, भाईचारे और सह-अस्तित्व जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने पर बात की। अब्दुल्ला बिन जायद ने कहा कि यूएई एक ऐसा देश है जहाँ 200 से ज्यादा देशों के लोग आपसी सम्मान और शांति से रहते हैं और ये सहिष्णुता यूएई की पहचान बन चुकी है।
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
Also Read: UAE: यूएई में रह रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर! कमजोर हुआ रुपया, घर पैसे भेजने पर होगा फ़ायदा
बीएपीएस की ओर से बताया गया कि यह बातचीत सांस्कृतिक विविधता, आपसी समझ, और संवाद को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर केंद्रित थी। यूएई भविष्य में भी इसी तरह की सोच के साथ दुनिया के टॉप देशों में बना रहना चाहता है, जहाँ लोग शांति से रह सकें और तरक्की कर सकें। इस मौके पर स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का धन्यवाद किया और मंदिर के निर्माण में उनके समर्थन के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने बीएपीएस के अन्य देशों में बनने वाले नए केंद्रों की योजनाएं भी साझा कीं।
क्रिस्टल गिफ्ट’ किया भेंट
Also Read: UAE: यूएई में सब मना रहे थे ईद , इधर मजदूरों ने मार ली बाजी
कृतज्ञता के तौर पर स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने एक खास ‘क्रिस्टल गिफ्ट’ भी भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल में स्वामी अक्षरातीतदास, अशोक कोटेचा और प्रणव देसाई भी शामिल थे। बीएपीएस ने कहा कि अबू धाबी का यह मंदिर अब वैश्विक सद्भाव और धार्मिक सहिष्णुता का प्रतीक बन गया है। यह मुलाकात यूएई और हिंदू समुदाय के बीच मजबूत रिश्ते को और आगे ले जाने वाला एक अहम कदम है।