UAE Petrol / Dissel Prices : पिछले महीने से सस्ता हुआ पेट्रोल , dissel , जून के लिए हुआ घोषणा

0
17

UAE Petrol / Dissel Prices : यूएई ने बुधवार यानी की 31 मई को जून 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों की घोषणा की है । आपको बता दे पिछले महीने के अनुसार पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। फ्यूल प्राइस कमेटी के मुताबिक नई कीमतें गुरुवार 1 जून से लागू होंगी. जून में पेट्रोल सुपर 98,,,,,,,, एईडी 2.95 प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा जो की भारतीय मुद्रा में 66.26 होते है। मई में इसकी कीमत Dh3.19 प्रति लीटर थी। जो की भारतीय मुद्रा में 71.64 होती है। विशेष 95 पेट्रोल की कीमत Dh3.05 प्रति लीटर हो गई है जो की भारतीय मुद्रा में 68.50 होते है। वही मई में Dh2.84 प्रति लीटर पर उपलब्ध था जो भारतीय मुद्रा में 63.78 होते है । बढ़ोतरी के बाद ई प्लस 91 अब 2.76 दिरहैम प्रति लीटर पर मिलेगा जो भारतीय मुद्रा में 61.98 होता है । मई में यह 2.97 दिरहम प्रति लीटर पर बिक रहा था। भारतीय मुद्रा में 66.70 होता है। डीजल की नई कीमत 2.68 दिरहम प्रति लीटर होगी। मई में डीजल की कीमत 2.91 दिरहम प्रति लीटर तय की गई थी।

भारत में पेट्रोल प्राइस

Also Read – UAE Police Alert : UAE पुलिस ने जारी की चेतावनी , लगेगा 50000 जुर्माना

आपको बता दे की भारत में पेट्रोल के दाम की बात करें अगर तो दरअसल नई रोजाना प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न के चलते रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमतें अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों के हिसाब से बदलते रहते हैं। देश के हर शहर में पेट्रोल की कीमत क्या है यह इसपर निर्भर करता है कि आपके शहर में पेट्रोल कौन सी कंपनी ( एचपी, बीपीसीएल, शेल) सप्लाई करती है, इसलिए संभव है कि आपको अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के अलग-अलग दाम देखने को मिले। तो चलिए भारत के कुछ चुनिंदा जगहों के पेट्रोल प्राइस के बारे में बताते है। तो आज दिल्ली में ₹ 96.72 /Ltr पेट्रोल मिल रहा है वही मुंबई की अगर बात करें तो मुंबई में आज ₹ 106.31 /Ltr पेट्रोल मिल रहा है। साथ ही कोलकाता में पेट्रोल की कीमत . 106.03 /Lt मिल रहा है वही उत्तर प्रदेश में ₹ 96.54 /Ltr मिल रहा है। वही बिहार में आज ₹ 107.46 /Ltr मिल रहा है।

Also Read – Indian Arrest In UAE : यूएई में 13 भारतीय मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी के मामले में दोषी

अन्य देशों में पेट्रोल प्राइस

चलिए अब आपको कुछ अन्य देशों के पेट्रोल के प्राइस से हम आपको अवगत कराते है। अगर आज की हम पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो आज पाकिस्तान में 309 पाकिस्तानी रुपया ./Ltr है। वही नेपाल की आज पेट्रोल की प्राइस की बात करें तो आज नेपाल में पेट्रोल ₹ 97.76 प्रति लीटर मिल रहा है। वही भूटान में 107.91 per litr पेट्रोल बिक रहा है। वही बांग्लादेश में आज 108.32 per Liter पेट्रोल मिल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here