UAE Lost: UAE में फंसा है भारतीय युवक। पैसे लेने के बाद भी नहीं करा रहे है वापसी। मामला उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी का है जहां कोखराज कोतवाली के टेंगाई गांव का युवक साल भर से दुबई में फंसा हुआ है। व्यक्ति का नाम अर्जुन है जो की UAE में फंसा हुआ है। अर्जुन की माँ ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। माँ ने दिए पत्र में बताया की उनका नाम रीता देवी है वो टेंगाई गांव की है। उनका बेटा अर्जुन बेरोजगार था। साल भर पहले रिश्तेदार से बेटे को विदेश ले जाने को कहा तो उसने निजाममई कड़ाधाम के दो युवकों के पास भेजने को कहा।
नहीं ला रहा बेटा
Also Read: UAE: सावधान! यूएई में मोबाइल रिचार्ज के बहाने पूरा बैंक अकाउंट खाली
टॉफी की कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कहकर एक लाख 20 हजार लिए दलालों ने और अर्जुन को दुबई भेजवा दिया। लेकिन वहां पर उसे टॉफी की कंपनी में काम नहीं मिला बल्कि लोहे की कंपनी में काम पर लगा दिया। जबकि युवक वहां काम नहीं करना चाह रहा।
इसकी जानकारी उसने अपने परिवार को दी। मां फिर निजाममई के युवकों के पास गई और बेटे को वापस बुलाने के लिए कहा। इस पर युवकों ने उससे 70 हजार और मांगे। महिला ने वो पैसे भी उन्हें दे दिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद भी उसके बेटे की वापस नहीं हो सकी। पीड़ित मां ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित सुल्तान, नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।