UAE LAW: UAE के 8 अटपटे कानून , सुकर हो जायेंगे दंग

0
13

UAE LAW: UAE के कानून बड़े ही शख्त है। चलिए आज इस वीडियो में आपको UAE के कुछ कानूनों के बारे में बताते है सुनने में बेहद ही अटपटे लगते है।

नहीं ले जा सकते है खसखस

वैसा खसखस, जिसका आमतौर पर भारत में खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता हैं। UAE में खसखस पर प्रतिबन्ध है। अगर आप खसखस के साथ पकड़े जाते है तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे । संयुक्त अरब अमीरात में खसखस को पोस्टा के नाम से भी जाना जाता अगर कोई अपने साथ खसखस यूएई लेकर जाता है तो फिर उसे काफी लंबे वक्त के लिए जेल की सजा हो सकती है। कानून की धारा 14-1995 का उल्लंघन है खसखस लेकर आना। कानून के तहत खसकर की पैदावार करना, खरीदना बेचना, ट्रांसपोर्ट करना या फिर उसे स्टोर करने रखना कानूनन जुर्म है और इसके लिए 20 सालों की सख्त जेल की सजा हो सकती है।

बिना परमिट के नौकर रखना

संयुक्त अरब अमीरात में अक्सर घर के काम के लिए लोग ‘नौकर’ रखते हैं,जैसा की भारत में भी रखते है। आप ऐसे ही किसी से बात कर के उसे घर में नौकर के लिए नहीं रख सकते है बल्कि उसके लिए बकायदा आपको आज्ञा लेनी पड़ती है। लेकिन, फिर भी अगर आप किसी को अवैध रूप से काम पर रखते हैं, तो आपको 50 हजार दिरहम का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Also Read: UAE Flight: ख़ुशख़बरी! अबू धाबी से बेंगलुरु के लिए सीधे उड़ानें शुरू, सस्ती हो सकती है टिकट

आवारा बिल्लियों को खाना खिलाना

UAE में बेघर और भूखी बिल्लियों को भोजन देना भी गुनाह है। । पशु कल्याण समूहों का कहना है कि, जंगली जानवरों को दूध पिलाने से उनकी और भी अधिक बच्चे को जन्म देने की क्षमता बढ़ जाती है और फिर उनमें से ज्यादातर की मौत हो जाती है। कौवे और कबूतर और आवारा कुत्तों और बिल्लियों जैसे पक्षियों को खाना भी दुबई में प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर 500 दिरहम का जुर्माना लगाया जा सकता है।

हादसे का वीडियो बनाना

UAE में अगर आप एक्सीडेंट का वीडियो बनाते है तो आप पर करवाई होगी। संयुक्त अरब अमीरात में एक्सीडेंट का वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। हां, अगर आपकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई और आप मुआवजा लेने के लिए वीडियो बनाते हैं, तो फिर वो कानून का उल्लंघन नहीं होगा। किसी और एक्सीडेंट का फोटो लेना या वीडियो बनाना संयुक्त अरब अमीरात के कानून के मुताबिक गंभीर अपराध है। दुर्घटना पीड़ितों की तस्वीरें लेने के लिए छह महीने की जेल या/और 150,000 दिरहम का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं, मौके पर भीड़ लगाने पर एक हजार दिरहम जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Also Read: UAE Draw: भारतीय और अमीराती दोनों बने करोड़पति

पब्लिक में गाड़ी साफ़ करना

सार्वजनितक जगहों पर कार साफ करने पर आपकी गिरफ्तारी तो नहीं होगी, लेकिन आपके ऊपर जुर्माना लगा दिया जाएगा। ऐसा करन पर 500 दिरहम का जुर्माना लगता है और हर साल सैकड़ों लोगों पर ये जुर्माना लगता है।

अवैध मसाज सर्विस लेने पर सजा

मालिश तनाव और रक्तचाप को नियंत्रण में रखने में मदद करती है। लेकिन, संयुक्त अरब अमीरात में अवैध मसाज केन्द्र जाकर मसाज करवाना आपकी जेब परक भारी पड़ सकता है। UAE में अगर अवैध मसाज पार्लर में आप जाते है तो आप पर कार्यवाई होगी।

किसी का फोन चेक करना भी जुर्म

बिना इजाजत के अगर किसी का फोन चेककरते हुए आप UAE में पाए जाते है तो आप पर होगी कार्यवाही। यदि आप बिना अनुमति के किसी के फोन की तलाशी लेते हैं, यहां तक की अपने पार्टनर की और वो अगर आपके खिलाफ एक्शन लेता है तो आप जेल भी जा सकते है। अगर कोर्ट में ये साबित हो गया, कि फोन चेक करने के पीछे मंशा आपराधिक है , तो फिर कम से कम 6 महीने की जेल की सजा के साथ 3 लाख से 5 लाख दिरहम तक का जुर्माना लगाने का कानून है।

Also Read: UAE: पुलिस ने की सुरक्षा अभ्यास की घोषणा; फ़ोटोग्राफ़ी वर्जित, मिलेगी कड़ी सजा

UAE में नहीं कह सकते है कानून

आप UAE में किसी को बेवकूफ या मूर्ख नहीं कह सकते है। आप यूएई के अनुच्छेद 373 का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाएंगे और इस गुनाह का दोषी पाए जाने पर आपको एक साल की जेल या 10 हजार दिरहम का जुर्माना या फिर दोनों की सजा मिल सकती है।