UAE Jobs : दुबई में चाहिए नौकरी तो इन चीजों की तैयारी करें अभी शुरू

0
50

UAE Jobs : अगर आप UAE में नौकरी चाहते है तो आपको पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। देखिये कुछ चीज़ों की तैयारी पहले कर लेने से आपको नौकरी आराम से मिलती है।

सीख लें अरबी या इंग्लिश

Also Read – UAE में ये काम करते हीं लग जायेगा Dh3,000 जुर्माना, साथ मिलेगी ये सजा

अगर आपको दुबई में नौकरी करना है तो आपकी अंग्रेजी ठीक ठाक होनी चाहिए और अगर अरबी आ जाए तो मजा ही आ जाय। अगर आपकी अंग्रेजी ठीक नहीं है तो आपको नौकरी मिलने में दिक्कत हो सकती हैं। अगर आपकी अंग्रेजी ठीक है तो आपको आसानी से किसी भी पोस्ट की नौकरी मिल जाएगी। बस आपको अप्लाई करना होगा।

Skills

आप जिस भी चीज़ के लिए काम करना चाहते है उससे रिलेटेड काम सिख ले। देखिये आप जो नौकरी चाहते है उसका काम अगर आपको करना आता है तो आपको बहुत जल्द नौकरी मिल जायेगा। जैसे मान लीजिये आप इलेक्ट्रीशियन का काम करना चाहते है तो आपको अगर ये काम आता है तो आपको पहले प्राथमिक दी जाएगी।

कम्युनिकेशन स्किल्स

Also Read – UAE, सऊदी, कुवैत के यात्री ध्यान दें, Flight में लेकर जा सकते हैं बस इतना सा cash

आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं। अगर आपका कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छा है तो आपको नौकरी मिलने में दिक्कत नहीं होगी। दुबई में अच्छी नौकरी के साथ आपको काफी अच्छा सैलरी भी दी जाती हैं।

documents

देखिये आप UAE में अगर काम करना चाहते है तो अपना डॉक्युमनेट्स पक्का कर लें। क्यूंकि जब भी आपको नौकरी लगेगी सबसे पहले आपसे आपका document माँगा जायेगा। आपको बता दे की आपका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। नहीं तो आपको जॉब नहीं मिलेगा।

दुबई में नौकरी कैसे ढूंढें

Also Read – UAE Currency Exchange : अबूधाबी में जारी चेतावनी ,यहां ना करें Currency Exchange

कई लोग को यह समझ नहीं आता है कि उन्हें दुबई में नौकरी की तलाश कैसे करनी हैं। अगर आपको दुबई में नौकरी चाहिए तो आपको LinkedIn की मदद से नौकरी की तलाश करना चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो Indeed की मदद से भी नौकरी मिल सकती हैं। जब तक आपको नौकरी नहीं मिलती हैं तब तक आप टूरिस्ट वीजा पर दुबई जाकर नौकरी की तलाश कर सकती हैं।

जान ले UAE के थोड़े नियम और कानून
– कोई अपराध ना करें
– सार्वजानिक जगह पर शोर शराबा ना करें
– किसी धर्म का मज़ाक ना उड़ाय
– बेवजह झगड़ा ना करें
– मुसीबत पड़ने पर एम्बेसी से संपर्क करें