UAE: शारजाह ने इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा का पहला चरण किया शुरू  

0
5
UAE
UAE

UAE: शारजाह के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (Roads and Transport Authority (SRTA) ने इलेक्ट्रिक बसों के पहले चरण के संचालन की घोषणा की है।

बता दें 3 इंटरसिटी लाइनों पर 10 बसें चलेंगी। सभी बसों की क्षमता 41 यात्रियों की है यह जलवायु तटस्थता 2050 पहल का समर्थन करने के अमीरात के प्रयासों के हिस्से के रूप में आता है।

ग्रीन बसें भी हुई लांच

SRTA के अनुसार, शारजाह का लक्ष्य हरित सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना और पर्यावरणीय स्थिरता हासिल करना है। इससे पहले, अबू धाबी ने 12 सितंबर को ‘ग्रीन’ बसें लॉन्च कीं, जिनमें इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाले दोनों वाहन शामिल हैं।

Also Read: UAE Weather: यूएई में आज हो सकती है बारिश, बाहर निकलने से पहले जानें मौसम का हाल