UAE Indian: दुबई में अपने घर में लटकी मिली भारतीय महिला

0
9

UAE Indian: दुबई से निकलकर एक बुरी खबर सामने आयी है। बता दे की दुबई में तेलंगना की महिला फंदे से लटकी हुई मिली। परिवार के सूत्रों के अनुसार, जगतियाल की 35 वर्षीय महिला संयुक्त अरब अमीरात में अपने घर में छत के पंखे से लटकी हुई पाई गई। सूत्रों ने बताया कि महिला की पहचान जगतियाल जिले के कथलापुर मंडल की मूल निवासी येन्नामनेनी सुप्रिया के रूप में हुई है, जिसकी दुबई के पॉश जुमेरिया विलेज सर्किल में स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या करके मौत हो गई।

सुबह सबकुछ था Normal

Also Read: UAE में गाड़ी के नंबर प्लेट छुपाने पर Dh400 का जुर्माना

दो बच्चों की मां पिछले एक दशक से अधिक समय से दुबई में रह रही थी। सोमवार को उसने अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार किया था और उनके और अपने पति के लिए दोपहर का भोजन भी पकाया था और उन्हें लंच बॉक्स भी दिया था। ऐसा संदेह है कि उनके जाने के बाद उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके रिश्तेदार दुबई पहुंच गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।