UAE – India : शारजाह में भारतीय डॉक्टर का हुआ निधन

0
8

UAE – India :  UAE के शारजाह में भारत की डॉक्टर का निधन हो गया है। बता दे की डॉक्टर 42 वर्षीय थी और केरला की रहने वाली बताई जा रही है। मृतक, डॉ. शेरमिन हाशिम अब्दुल करीम, शारजाह विश्वविद्यालय में डेंटल मेडिसिन कॉलेज में काम करती थी । मूलरूप से वह मुवत्तुपुझा, एर्नाकुलम की रहने वाली थी। उनके पति, डॉ. हशीर हसन, दुबई राशिद अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ. शेरमिन ने 1998 में येनेपोया डेंटल कॉलेज, मंगलुरु से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने मणिपाल केएमसी अस्पताल में एमडीएस की पढ़ाई की थी । डॉ. शेरमिन के तीन बच्चे हैं, अफ़रीन, सारा और अमन। जानकारी के लिए बता दे की अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान पर होगा.

Also Read – UAE Gold Rates : सोने के दाम में आई 4 से 5 दिरहम तक की कमी , जल्दी करें खरीदारी