UAE Gold Smuggling: UAE से अपने प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया 38 लाख का सोना

0
5
UAE Gold Smuggling
UAE Gold Smuggling

UAE Gold Smuggling: सोना एक बहुमुल्य धातु है। हर किसी की चाह होती है कि वो बहुत सारा सोना खरीद अपने पास रखें लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल करने के लिए सोना तस्करी का काम शुरू कर देते हैं। जिसके चलते सोना तस्करी के बहुत अजीबों गरीब मामले सामने आते रहते हैं। अभी फिर एक मामला सामने आया है। दरअसल, यात्री UAE से 38 लाख का सोना पेट में छिपा कर भारत में स्मगल कर रहा था।

यूएई के शारजाह से भारत के वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा। कस्टम विभाग को यात्री की हरकतें देख उस पर संदेह हुआ, जिसके बाद जांच के दौरान यात्री के पास से 633 ग्राम सोना बरामद किया गया. घटना के बाद जब अधिकारियों ने पूछताछ किया तो पूरे मामले की पोल खुली।

 

Also Read: Breaking UAE Flight Cancelled: UAE ने 31 अक्टूबर तक, यहाँ के लिए सारी Flights की रद्द

शौच से की गई सोना मिलने की पुष्टी

जैसे ही अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली अधिकारियों ने यात्री को जमकर भरपेट खाना खिलाया-पिलाया. इसके बाद जब यात्री ने शौच किया तो उसके मलाशय में सोना होने की पुष्टि की गयी।

किया गया 633 ग्राम सोना बरामद

शारजाह से यात्री कैपशूल के रूप में सोना अपने पेट मे छुपाकर लाया था। निकाले गए सोने की जांच वैल्युवर के द्वारा की गई. यात्री के पास 633 ग्राम सोना बरामद किया गया. इस का मूल्य 38 लाख रुपए आंका गया।

अधिकारियों ने बताया की यात्री के पास से बरामद किये गए सोना को जब्त कर लिया गया है. वहीं 50 लाख से कम मूल्य का सोना होने के चलते बस कागजी कार्रवाई करते हुए यात्री को छोड़ दिया गया.