UAE: रविवार को दुबई से एक फ्लाइट ने उड़ान तो भरी लेकिन गंतव्य पर पहुँच कर वो वापस लौट आयी। जिससे यात्री परेशान हो गये। दरअसल, ओमान में मौसम ख़राब चल रहा है जिसके चलते वहाँ कई उड़ाने रद्द भी कर दी गई है।
रविवार, 18 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल (DXB) से Salalah Airport (SLL) के लिए फ्लाईदुबई (FZ 39) की एक उड़ान भरी जो, “सलालाह में चल रही प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण” दुबई लौट आई। फ्लाईदुबई के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए इसकी जानकारी दी। खलीज टाइम्स से पुष्टि
Also Read: UAE Draw: भारतीय ने जीते छप्परफाड़ रुपए, गिनने के लिए लानी पड़ेगी मशीन
वेबसाइट से करें स्टेटस कि जाँच
प्रवक्ता ने कहा, “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ानों के संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए flydubai.com पर फ्लाइट के स्टेटस की जांच करें।”
शनिवार को, प्रतिकूल मौसम के चलते सलालाह और मस्कट के बीच उड़ानों में देरी हुई और Salalah Airpor को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
ओमान एयर ने भी अपने यात्रियों को ओमान एयर की वेबसाइट पर या कॉल सेंटर से संपर्क करके अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है।
Also Read: UAE Driving License: 43 देशों के नागरिक को driving licence test देने की जरुरत नहीं