UAE Flight: स्पाइसजेट के सैकड़ों यात्री बुधवार को दुबई एयरपोर्ट पर फंस गए. जानकारी मिली है की एयरपोर्ट अथॉरिटी को बकाया राशि का भुगतान न करने से संबंधित मुद्दों के कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को परिचालन कारणों से दुबई से भारत के लिए कुछ उड़ानें रद्द गयी थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। मामले से अवगत सूत्र ने कहा कि दुबई से विभिन्न भारतीय शहरों के लिए संचालित होने वाली स्पाइसजेट की लगभग 10 उड़ानें बकाया राशि का भुगतान न करने के कारण रद्द कर दी गईं। सूत्र ने कहा कि दुबई में सैकड़ों यात्री फंस गए।
Also Read: UAE: एमिरेट्स रोड पर 31 अगस्त तक हो सकती है देरी, चेतावनी जारी
उड़ानें हुई रद्द
“31 जुलाई, 2024 को दुबई से भारत के लिए कुछ उड़ानें परिचालन कारणों से रद्द कर दी गईं। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “एयरलाइन ने बाद की उड़ानों में प्रभावित यात्रियों की बुकिंग करके और होटल में ठहरने की व्यवस्था करके प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाए।” प्रवक्ता ने कहा कि दुबई से उसकी सभी निर्धारित उड़ानें अब योजना के अनुसार संचालित हो रही हैं।