UAE Flight: दुबई से आने वाली फ्लाइट की Emergency Landing

0
12

UAE Flight: उत्तर प्रदेश जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की दुबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गयी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को सोमवार को तकनीकी समस्याओं के चलते दुबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दुबई एयरपोर्ट पर उतार दिया

Also Read: UAE: बड़ा हादसा! ट्रक और टैंकर की भयंकर टक्कर, वाहनों में लगी आग, 1 की मौत

एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 194, जिसे सुबह 9:30 बजे दुबई से लखनऊ उतरना था, उसने सोमवार को सुबह 4:00 बजे दुबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। अधिकारी ने बताया कि करीब 90 मिनट बाद तकनीकी समस्या का हवाला देकर फ्लाइट को वापस दुबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।

इमरजेंसी लैंडिंग के कारण यात्रियों में गुस्सा भर गया। यात्रियों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू पर दुबई में अचानक इमरजेंसी लैंडिंग का कारण न बताने पर काफी गुस्सा जताया। यात्रियों ने जब एक्स पर सवाल पूछे, तो एयर इंडिया ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए ऑपरेशनल कारण बताए। सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार फ्लाइट रद्द कर दी गईं और कई फ्लाइट अपने तय समय से देरी से आईं।

लखनऊ से किशनगढ़ रवाना

Also Read: UAE AirKerla: एयर केरल की जल्द होगी शुरुआत , सस्ते में होगा सैर

सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टार एयर की फ्लाइट संख्या S5223 जो दोपहर 3 बजे लखनऊ से किशनगढ़ के लिए रवाना होनी थी, उसे रद्द कर दिया गया। इंडिगो की लखनऊ से शाम 19:50 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गई। इसी तरह शाम 7:20 बजे बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6451 भी रद्द कर दी गई। इसी तरह दोपहर 2:25 बजे किशनगढ़ से उतरने वाली स्टार एयर की फ्लाइट संख्या S522 भी रद्द कर दी गई।