Breaking: Dubai मरीना के एक नाव में लगी भीषण आग, लोगों ने ऐसी बचाई अपनी जान

0
8
Dubai
Dubai

Dubai: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई मरीना में आज यानी मंगलवार को भयंकर आग लग गयी. जिस पर अग्निशामकों ने अब काबू पा लिया गया है. यह आग एक luxury yacht में लगी थी. आग इतना भयंकर था की उसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती है.

दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को सुबह 11:12 बजे मरीना क्षेत्र में एक नाव में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत, दुबई हार्बर स्टेशन को first responder के रूप में अधिसूचित किया गया। तुरंत करवाई करते हुए ठीक 6 मिनट बाद सुबह के 11:18 बजे टीम पहुंच गयी, जिसके बाद टीम ने पाया की आग एक नौका पर लगी थी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

Also Read: UAE India Flight: इंडिगो ला रहा है अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान, 9 मई से होगा शुरू

बता दें घटना में किसी जान माल के हानि की खबर सामने नहीं आई है. मामले के बारे में और अधिक जानकारी मिलते ही अपडेट किया जायेगा. कूलिंग ऑपरेशन पूरा होने के बाद साइट को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

Also Read: UAE UPI: अब चुटकी में होंगे भारतीयों की पैसे की लेन देन , वो भी PhonePe पर