UAE Dead: दुबई में एक भारतीय की दुखद मौत हो गयी। बस्ती के वाल्टरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौंआमीर के एक व्तक्ति की दुबई में मौत हो गयी है। युवक की मौत दुबई अचानक ही हो गई। इस घटना की जानकारी युवक के मौसी के बेटे ने घर वालों को दी। सुचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। दुबई से शव लाने के लिए परिवार के लोग कोशिश रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र 25 वर्षीय है और उसका नाम संतोष कुमार मोदनवाल है वो जून 2023 को रोजगार के लिए दुबई गया था।
मौसी के बेटे ने लगाई खबर
Also Read: Kuwait: कुवैत में 45 प्रवासी गिरफ़्तार, बड़ी वजह आई सामने
परिजनों के मुताबिक , शुक्रवार की रात का खाना खाकर संतोष कमरे में सोने चला गया। शनिवार को जब देर समय बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आया तो कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे। काफी प्रयास के बाद भी जब वो नहीं जगा तो आशंकावश अस्पताल ले गए। जहां पर मौजूद डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
जब दो दिनों तक परिजनों की बात नहीं हुई तो परिजन दुबई में ही रह रहे संतोष के मौसी के बेटे को हालचाल लेने को कहा। उसके बाद संतोष का पता लगाने सोमवार की सुबह मौसी का बेटा उसके कंपनी पर गया । जहां पता चला कि दो दिन पहले ही संतोष की मौत हो गई हैं। उसके बाद मौसी के बेटे ने इसकी जानकारी दी।
परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़
Also Read: Bihar: बिहार को मिलेगी नई बुलेट ट्रेन, पटना में 60 किलोमीटर होगा एलिवेटेड ट्रैक
भाई की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। संतोष की मां कांति देवी, भाई राम गोपाल, कृष्ण कुमार, राजकुमार, बहन सुलोचना व लक्ष्मी घर में है । मां व भाई ने बताया कि बृहस्पतिवार को सबसे बात हुई थी। भाई ने कहा कि 14 महीने पहले दुबई गया था, जहां से उसे घर आना था और अब लाश आएगी, ये कहते ही दोनों फफक पड़े।