UAE Dead: भारतीय मजदूर की दुबई में सड़क हादसे में मौत

0
3

UAE Dead: भारतीय मजदूर की दुबई में सड़क हादसे में मौत हो गयी है। बता दे की मृतक प्रवासी मजदूर विष्णुगढ़ का है जिसकी दुबई में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक राजेश बेसरा (34) पिता स्व. रूपलाल बेसरा प्रखंड के कुसुंभा पंचायत के अलखरी खुर्द गांव के रहने वाले थे। इस घटना की सूचना के बाद पूरा परिवार बिखर गया हैं। बताया जाता है कि राजेश बेसरा बीते ढाई साल पहले परिवार की खराब माली हालत को देखते हुए कमाने के लिए दुबई चले गए थे। वे दुबई में एमको कंपनी में बतौर भूमिगत केबल बिछाने के काम में बतौर मजदूर काम कर रहे थे।

Also Read – UAE Fire: दुबई मरीना में द टॉर्च टावर में लगी भयंकर आग

ऐसा हुआ घटना

बताया जाता है कि वे दुबई के रस अलखिमाह शहर में सड़क पर पैदल कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। एक वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी असामयिक मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरूवार को उनका शव कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने की बात कही जा रही है। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से शव पैतृक गांव लाया जाएगा।

Also Read – UAE Gold Rates: रमजान के पहले जुम्मे पर ये है दुबई के सोने के भाव , देखकर कहेंगे बाप रे !

उजड़ गया घर

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। वे घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। घर की माली हालत भी अच्छी नहीं है। वे अपने पीछे पत्नी गीता देवी समेत दो मासूम बच्चो छोड़ गए हैं। घटना को लेकर समाजसेवी सिकंदर अली मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आए दिन ऐसे हादसों से एक परिवार उजड़ जाता है।