Saudi Ramadan : इफ्तार पर पाबंदी के बाद अब सऊदी में जारी नया फरमान

0
14

Saudi Ramadan : रमजान का पवित्र महीना में जकात देना अच्छा माना जाता है। दुनियाभर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इस महीने जकात देते हैं यानी चंदा देते हैं. इसी चंदे को लेकर सऊदी अरब सरकार ने कुछ सख्त निर्देश दिए हैं. इससे पहले सऊदी मस्जिदों में इफ्तार पर भी पाबंदी लगा चुका है. रमजान के महीने में ही अधिकतर मुस्लिम ‘दान’ देते है. रमजान में अपने मन से गरीबों को दान करना ही ‘जकात’ कहलाता है.

“जकात की आड़ में धांधली”

Also Read – Saudi Riyal Rates: रमजान के पहले दिन जाने रियाल Exchange Rate

प्रेसीडेंसी ऑफ स्टेट सिक्योरिटी के प्रवक्ता ने एक्स (X) पर एक बयान पोस्ट किया “रमजान के दौरान धार्मिक कामों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इसके इनकम सोर्स बढ़ाने के लिए हम लोगों को सलाह देते हैं कि विदेशों में दिया जाने वाला चंदा किगंडम के अधिकृत चैनलों और संस्थाओं में ही जमा करें.”

इस नोटिस में ये भी कहा गया कि कुछ संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा जकात की आड़ में नागरिकों से चंदा जुटाया जा रहा है, जिसके गलत इस्तेमाल होने की संभावना है. बयान में बताया गया है जो नागरिक सऊदी के बाहर दान करना चाहते हैं उनके लिए एकमात्र इकाई KS रिलीफ (King Salman Humanitarian Aid and Relief) है. नोटिस में ये भी कहा गया है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दानकर्ताओं को किंगडम के कानूनों के मुताबिक जिम्मेदार ठहराया जाएगा.