Saudi Indian Worker Die : सऊदी अरब में काम कर रहे 49 वर्षीय भारतीय लालमन की मौत

0
6

Saudi Indian Worker Die : रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब में रह रहे बल्ह घाटी के जड़ोली गांव निवासी 49 वर्षीय लालमन की मौत हो गई है . बताया दे कि लालमन सउदी अरब में बीते 6 वर्षों से रह रहे थे। परिजनों को लालमन के मृत होने की सूचना उसके सहयोगी द्वारा फोन पर दी गई है. हैरत है कि लालमन की मौत को 10 दिन बीत जाने के बाद भी उसके परिजनों को कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है और न ही उसके शव को वापस भारत भेजा जा रहा है.

कुछ साफ न होने पर परिजन चिंतित

Also Read – Saudi India : सऊदी महिला ने लगाया आरोप तो तिलमिलाया भारतीय Youtuber

बता दें इस मामले में कंपनी प्रबंधन की तरफ से भी कुछ साफ न होने पर परिजन चिंतित हैं. सऊदी में वह एक कंपनी में बतौर मैकेनिक कार्यरत था. लालमन के बेटे मुकेश ने बताया कि बीती 10 सितंबर को उन्हें पिता के एक सहयोगी का फोन आया और उन्हें बताया कि उनके पिता का निधन हार्ट अटैक से हो गया है. जबकि कंपनी की तरफ से अभी तक उन्हें इस तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है और न ही उनका कंपनी से संपर्क हो पा रहा है.

बता दें कि लालमन के परिवार में दो बेटे, पत्नी व बूढ़ी मां है। लालमन की निधन की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इसी बीच शव भी अभी तक भारत न पहुंचने से परिजन परेशान हैं। परिजनों का अब सहयोगी से भी सही तरीके से संपर्क नहीं हो पा रहा है।