Kuwait: किसी दूसरे देश में जाकर रहने के लिए हमें वीज़ा की ज़रूरत होती है जिसका एक निश्चित समय होता समय से अधिक होने पर यदि हम बिना वीज़ा के रिन्यू के देश में ठहरते हैं तो आप पर नियमों के अनुसार कार्यवाही की जा सकती है। ऐसे में आपको नियमों को तोड़ने से बचना चाहिए क्योंकि आप इसी बड़ी दिक्क्त में भी फँस सकते हैं।
कुवैत में 45 प्रवासी गिरफ़्तार
ऐसे ही वीज़ा के नियमों को उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए कुवैत में 45 प्रवासियों को गिरफ्तार किया।
सहायक अवर सचिव मेजर जनरल हमद अल-मुनैफ़ी के नेतृत्व में एक सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसके हिस्से के रूप में, सार्वजनिक सुरक्षा क्षेत्र के कर्मियों ने निवास कानूनों का उल्लंघन करने और अधिकारियों को इसकी सूचना न देने के चलते विभिन्न राष्ट्रीयताओं के 45 प्रवासियों को गिरफ्तार किया।
Also Read: Kuwait: कुवैत के Currency Exchange ऑफिस में बन्दूकों के सहारे लूटपाट, आरोपी गिरफ़्तार
आगे की कार्यवाही जारी
एक सूत्र के मुताबिक, गिरफ्तारियां सार्वजनिक सुरक्षा क्षेत्र की सुरक्षा योजना के अनुरूप की गईं, जिसमें सबा अल-सलेम क्षेत्र मुख्य फोकस था। यानी कि ज़्यादातर गिरफ़्तारियाँ Sabah Al-Salem area में हुई। वहीं इस एरिया के प्रवेश और निकास द्वारों पर चेकपॉइंटस स्थापित की गईं। वहीं उल्लंघनकर्ताओं को आगे की कार्यवाही के लिए उपयुक्त अधिकारियों के पास भेजा गया है।
Also Read: UAE Kuwait: इन देशों में भी है भारतीय मजदूरों की हालत खस्ता , जाने पूरी खबर